ड्रग केस में रामपाल की लगी हाजिरी, 3 गवाहियां हुईं

2/14/2019 10:12:56 AM

हिसार(राठी): सतलोक आश्रम में मिली नशीली दवाइयों के मामले में हिसार की अदालत में संचालक रामपाल सहित 5 आरोपियों की हाजिरी लगी। सैंट्रल जेल-1 में लगी अदालत में रामपाल की वी.सी. के जरिए हाजिरी लगी। इस दौरान ड्रग इंस्पैक्टर डा. रमन, डा. परमजीत और तहसीलदार एस. सिंह ने अपने बयान दर्ज करवाए। मामले की अगली सुनवाई 13 मार्च को होगी। केस ड्रग एंड कॉस्मैटिक एक्ट का है।

इस केस में आश्रम संचालक रामपाल, ओमप्रकाश हुड्डा, राजेंद्र कुमार, बिजेंद्र सिंह व बलजीत सिंह के खिलाफ मामला चल रहा है। नवम्बर 2014 में स्वास्थ्य विभाग की 3 टीमों ने बरवाला स्थित सतलोक आश्रम जाकर डिस्पैंसरी की जांच की थी। जांच के दौरान वहां से 151 प्रकार की दवाइयां जब्त की थीं। वहीं रामपाल की पेशी के चलते हजारों अनुयायी हिसार पहुंचे। ये अनुयायी शहर के निरंकारी भवन रोड, डाबड़ा चौक पुल, रेलवे स्टेशन, जाट स्कूल रोड पार्क, पी.एल.ए. एरिया, कैमरी रोड, बरवाला रोड स्थित पार्क सहित अन्य जगहों पर बैठे रहे। 
 

Deepak Paul