इस दिन पीएम मोदी करेंगे हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन, रणबीर गंगवा ने की घोषणा

punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 06:47 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : हरियाणा के लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से पेश किए गए बजट को नायाब बताया है और कहा कि इस बजट को हर वर्ग का हितैषी करार दिया है। उन्होंने कहा कि बजट में हर वर्ग के लिए बजट का प्रावधान किया गया है, जो इस बात का परिचायक है कि प्रदेश सरकार हर वर्ग का पूरा ख्याल रखती है। 

पिछले बजट की तुलना में 13.7 प्रतिशत अधिकः रणबीर गंगवा

रणबीर गंगवा भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, जो वित्त मंत्रालय भी देख रहे हैं, ने पिछले बजट की तुलना में 13.7 प्रतिशत अधिक बजट पेश किया है। बजट से पूर्व मुख्यमंत्री नायब सिंह ने वैज्ञानिकों, कृषि विशेषज्ञों, चिकित्सकों, व्यापारी प्रतिनिधियों सहित हर वर्ग से बजट बारे राय मांगी थी और विभिन्न वर्गों से मिली राय के अनुसार ही यह बजट पेश किया गया है। 

लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 5 हजार करोड़ का प्रावधान

लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर सिर को छत के संकल्प को साकार करते हुए बजट का ​प्रावधान किया गया है। इसके अलावा गरीब व मध्यम वर्ग के लिए अनेक योजनाएं इस बजट में लागू करने की बात कही गई है। विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा के संकल्प पत्र के बड़े वादे को पूरा करते हुए लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 5 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है और ये खुला रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर और बढ़ाया जा सके। 

रणबीर गंगवा ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के हर गांव में अनेक तरह के कार्य चल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर नल व हर नल में स्वच्छ जल के संकल्प को साकार करने में प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 10 हजार से ज्यादा आबादी वाले गांवों को महाग्राम योजना की श्रेणी में लाए जाने का प्रावधान है। इसके तहत अब तक 148 गांवों की पहचान की जा चुकी है। इस योजना के तहत 16 गांवों में काम पूरा हो चुका और 34 में काम चल रहा है। 

इसके अलावा गरीबों को प्लाट, सड़क व्यवस्था में सुधार के लिए अलग से बजट रखा गया है। युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए हर विश्वविद्यालय के लिए अलग से बजट प्रदान करने की योजना है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के लिए बजट में अनेक योजनाएं लागू करने की घोषणा की गई है जिससे व्यापारी वर्ग खुश है और हरियाणा व्यापारियों के लिए पहली पसंद बनता जा रहा है।

अप्रैल में हिसार से हवाई सेवाएं शुरू होंगीः रणबीर गंगवा

रणबीर गंगवा ने हिसार एयरपोर्ट बारे कांग्रेस सांसद जयप्रकाश की ओर से बार-बार की जा रही बयानबाजी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि जयप्रकाश बताए कि वे हिसार में एयरपोर्ट चाहते हैं या नहीं। कितनी गलत बात है कि हिसार का सांसद होते हुए हिसार में एयरपोर्ट बारे गुमराह करने वाली बयानबाजी कर रहे हैं, जो निंदनीय है। लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की है कि 14 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन कर सकते हैं और अप्रैल में हिसार से हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static