शहीद राजेश पुनिया के घर पहुंचे सुरजेवाला, कहा- सरकार जल्द दे मुआवजा (VIDEO)

11/4/2018 4:21:17 PM

गुहला चीका (कपिल राठी): शहीद राजेश पुनिया के परिवार को सांत्वना देने एवं उनके मर्म को दूर करने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला 3 नवंबर देर सायं राजेश पुनिया के घर पहुंचे। यहां सबसे पहले सुरजेवाला ने शहीद के माता-पिता दोनों का हाल जाना। उसके बाद शहीद राजेश की शहादत पर मिलने वाली राशि और उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी की मांग की। सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर से भी अपील की कि राजेश पुनिया के परिवार को मुआवजा राशि जल्दी जाए और साथ में शहीद के भाई को हरियाणा सरकार नौकरी पर रखे।



कैथल के शहीद राजेश पुनिया की शहादत को भूली सरकार, परिजनों को अबतक कोई मदद नहीं

गौरतलब है कि शहीद राजेश पुनिया ने देश के लिए 18 अगस्त 2018 को अपनी जान की परवाह किए बगैर दुश्मनों के साथ लड़ते-लड़ते लद्दाख के पास एक चोटी पर शहादत दी थी। लेकिन शहीद परिवार आर्थिक मदद के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को अब भी मजबूर है। राजेश पूनिया कैथल के खंड गुहला -चीका के गांव भागल के रहने वाले थे, जो मात्र 23 वर्ष की आयु में ही शहीद हो गए। सरकार ने उस दौरान पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए और एक सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था, लेकिन करीब चार माह बीत जाने के बाद भी परिवार सहायता राशि के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा है। 

Shivam