फतेहाबाद में गरजे रणदीप सुरजेवाला, बोले- देश में लोकतंत्र को कुचलना चाहती है बीजेपी

3/23/2024 3:54:06 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट)फतेहाबाद में शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला पहुंचे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विनीत पुनिया के कार्यालय में पहुंचे थे और वहीं पर बैठक का आयोजन किया गया।

मीडिया से बातचीत करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र को कुचलना चाहती है। ED और पैसों के बल पर लगातार चुनी हुई सरकारों को गिराया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन का जेल जाना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। सुरजेवाला ने कहा कि देश के लोगों को एक क्रांति लानी होगी, तभी जाकर इस सरकार को भगाया जा सकेगा। बीजेपी के 400 के नारे पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान भी 75 पर का नारा दिया गया था। इसी तर्ज पर 400 पर का नारा दिया जा रहा है, ताकि लोगों को भ्रमित किया जा सके।

सिरसा के बीजेपी के उम्मीदवार अशोक तंवर को लेकर उन्होंने कहा कि अशोक तंवर भले ही बीजेपी में चले गए हो, लेकिन मन से वो बीजेपी में कभी भी शामिल नहीं होंगे। कई बार मजबूरियां होती हैं, इसलिए बयान बाजी करनी पड़ती है, ताकि टिकट न कट जाए।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Nitish Jamwal