किसान सम्मान निधि पर रणदीप सुरजेवाला का कटाक्ष, कहा- लूट 35 हज़ार और भीख 5 हज़ार

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 09:14 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा “वोट चोर–गद्दी छोड़” अभियान के तहत जिला स्तरीय रोष प्रदर्शन आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने की, जबकि कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, विधायक आदित्य सुरजेवाला, कलायत विधायक विकास सहारण, चीका विधायक देवेंद्र हंस सहित कई नेता मौजूद रहे। जोहर पार्क से शुरू हुआ यह मार्च नारेबाजी करते हुए कपोहा चौक पहुंचा, जहां कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र बचाने और “वोट चोरी” के विरोध में सड़क पर उतरी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव आयोग की मिलीभगत से हरियाणा में “जनादेश” चुराया और कांग्रेस की बनने वाली सरकार को रोक दिया। उन्होंने साफ कहा कि “यह सरकार अवैधानिक है और तुरंत बर्खास्त की जानी चाहिए।”

मतगणना में गड़बड़ी के सवाल पर राव नरेंद्र ने दावा किया कि मतदान के बाद मशीनों में दिखने वाला वोट प्रतिशत और नतीजों के समय का प्रतिशत मेल नहीं खाता। कई सीटों पर अचानक 8 से 10 प्रतिशत अतिरिक्त वोट दिखे, जो ईवीएम से छेड़छाड़ का संकेत है।

किसान सम्मान निधि पर तीखा हमला बोलते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि “सरकार किसान से प्रति हेक्टेयर 35 हजार रुपये की लूट करती है और बदले में 5 हजार रुपये की भीख देकर तालियां बजाने को कहती है।” उन्होंने डीजल और खाद की बढ़ती कीमतों पर भी सरकार को घेरा और कहा कि किसान को “भीख नहीं, उचित दाम” चाहिए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static