सरकार के खिलाफ सुरजेवाला ने लिखा पोस्टकार्ड, बोले- सड़क पर ही किसान लिखेगा जीत की इबारत

5/26/2021 12:27:05 PM

चंडीगढ़: दिल्ली की सरहदों पर बैठे किसानों को आज 6 महीने पूरे हो चुके है। किसान आज के दिन को काला दिवस मना रहे है।  किसानों ने सभी देशवासियों से समर्थन मांगते हुए उन्हें बुधवार को अपने घर और वाहन पर काला झंडा लगाने और मोदी सरकार के पुतले जलाने की भी अपील की है। किसानों के इस आह्वान के मद्देनजर दिल्ली पुलिस भी सतर्क हो गई है।


कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा कि अपने खेतो से जीत का वादा कर दिल्ली सीमा की सड़कों पर किसान के संघर्ष को 6 महीने हो गए है। जालिम हुकूमत, तानाशाह चेहरा और हाकिम ए वक्त ये जान ले कि इसी सड़क पर किसान अपनी क़िस्मत और खेती की जीत की इबारत लिखेगा। जीतेगा किसान-जीतेगा हिंदुस्तान। 

बता दें कि किसान पिछले साल नंवबर से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं और तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। चालीस से अधिक किसान संगठनों का प्रतिनिधित्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर वार्ता की बहाली की अपील की थी। 

 

Content Writer

Isha