JJP में शामिल होने के सवाल पर रणजीत चौटाला ने दिया जबाव, कही ये बड़ी बात
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 03:06 PM (IST)
सिरसा (सतनाम) : चौधरी रणजीत सिंह ने जेपीपी में शामिल होने के सवाल पर कहा कि ना तो जेपीपी ने उन्हें शामिल होने के लिए कहा और ना ही वे जेजेपी में शामिल हो रहे हैं। यह केवल अफवाह है। उन्होंने कहा कि उनकी अलग राजनीति है और मेरी अलग राजनीति है। रणजीत सिहं ने कहा कि जल्द ही वे हरियाणा के हिसार में एक बड़ी रैली करने जा रहे हैं जिसकी तारीख जल्द ही अनाउंस करेंगे। उससे पहले वह हरियाणा के जिलों में पब्लिक मीटिंग कर रहे हैं जिसमें वे 20 नवंबर को जींद व उसके बाद भिवानी में एक पब्लिक मीटिंग करेंगे।
वहीं बिहार चुनाव को लेकर रणजीत सिंह ने कहा कि यह तो साफ दिख रहा था कि बिहार में एनडीए गठबंधन फिर से सरकार बनाने जा रहा है और उसी तरह के ही रुझान अब देखने को मिल रहे हैं। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना चाहते हुए कहा कि कांग्रेस का कोई बेस नहीं है। लोग केवल गांधी परिवार को देखने और सुनने पहुंच जाते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)