रणजीत चौटाला का विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा नहीं हुआ मंजूर, स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने दी जानकारी

3/28/2024 10:04:13 AM

चंडीगढ़ : हिसार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार रणजीत चौटाला का विधानसभा सदस्यता से दिया गया इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं हुआ है। विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि उनके इस्तीफे का सत्यापन किया जा रहा है। इसमें देखा जा रहा है कि क्या उन्होंने किसी दबाव में आकर तो इस्तीफा नहीं दिया है। उनके हस्ताक्षर और अन्य पत्रों की जांच की जा रही है। 

BJP में शामिल होने से पहले दिया अपनी सदस्यता से इस्तीफा  

इसी बीच एडवोकेट और कानूनी विश्लेषक हेमंत कुमार ने कहा कि यह देखने वाली बात होगी कि क्या रणजीत चौटाला ने रविवार शाम भाजपा में शामिल होने से पहले ही विधायक पद से त्याग पत्र दिया था या भाजपा में शामिल होने के बाद। यदि उन्होंने भाजपा में शामिल होने से पहले अर्थात 24 मार्च की तारीख को ही विधायक पद से त्यागपत्र विधानसभा स्पीकर को सौंप दिया था, तब तो ठीक है। यदि उन्होंने 25 मार्च या 26 मार्च को त्यागपत्र दिया है तो इस्तीफे के बावजूद दल-बदल विरोधी कानून के प्रावधान के अंतर्गत उनके विरुद्ध विधानसभा सदस्यता से अयोग्य घोषित करने की याचिका स्पीकर के समक्ष दायर की जा सकती है। हालांकि बताया जा रहा है कि चौटाला ने भाजपा में शामिल होने से पहले ही अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana