मंत्री रणजीत चौटाला बोले फ्री बिजली देने से बिगड़ा सिस्टम, लोगों के लिए बेस्ट से बेस्ट करेंगे

10/2/2023 1:24:11 PM

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का कहना है कि केजरीवाल बिजली फ्री की बात करते हैं। उनको स्पष्ट करना चाहिए की दिल्ली के लोगों को कितनी बिजली फ्री दे रहे हैं। वास्तव में दिल्ली की इंडस्ट्री बाहर आ रही है, जिसमें से 70% हरियाणा में लग चुकी है और लग रही हैं। कुछ इंडस्ट्री नोएडा में गई हैं। ग्रुप हाउसिंग लगभग सभी कंपनियां हरियाणा में हैं।

इस तरह से दिल्ली के लोगों को भी हरियाणा ही बिजली सप्लाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब जेब में 100 रुपये हो और हम फाइव स्टार में खाना खाने की वहां रहने की बात सोचें तो गलत है। क्योंकि पैसा लोगों का है हमें प्लानिंग करनी होती है। प्लानिंग सही से हो अगर सब कुछ इसी तरह बाटेंगे तो सिस्टम प्रभावित होगा, लेकिन हम लोगों के लिए बेस्ट से बेस्ट करेंगे।

उन्होंने बताया कि हरियाणा के यमुनानगर एवं पानीपत में नए पावर प्लांट लगाने की योजना पर पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सुझाव था कि भविष्य में नए थर्मल प्लांट वहीं लगाए जाएं, जहां से कोयला आता है, ताकि समय एवं पैसे की बचत हो। रणजीत चौटाला ने कहा कि हमने इस पर मंथन किया और अपना सुझाव केंद्र को भेजा है। क्योंकि पानीपत थर्मल की इकाइयां अगले कुछ वर्षों में अपना समय पूरा करके बंद होने जा रही हैं। वहां अलग से हमें स्ट्रक्चर की जरूरत नहीं है। इसलिए थर्मल प्लांट जो नए लगे  वह पानीपत और यमुनानेगर में लगाने की इजाजत दी जाए। जिस पर केंद्र सरकार को फैसला लेना है। 

रणजीत चौटाला ने यह भी दावा किया कि हरियाणा की जेल देश की अन्य जेलों से कहीं बेहतर हैं। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले पार्लियामेंट्री कमिटी के सदस्यों ने अध्यक्ष सुशील मोदी के नेतृत्व में भोंडसी जेल का निरीक्षण किया था। जिसमें उन्होंने जेल के रजिस्टर में यह लिखा कि यहां बहुत बेहतर व्यवस्था है। इसके लिए बहुत-बहुत बधाई। 

जेल एवं बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि हम फ्री वाली बात नहीं करेंगे। बिजली लोगों को ज्यादा से ज्यादा मिले लाइन लॉस काम हो लोगों को बिजली के मामले में दिक्कतों का सामना न करना पड़े इस तरह की व्यवस्था कर रहे हैं।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Saurabh Pal