रंजीत मर्डर केस: CBI कोर्ट नहीं पहुंचे राम रहीम के वकील, अगली सुनवाई 9 नवंबर को

11/2/2017 3:36:52 PM

पंचकूला(उमंग श्योराण): डेरा प्रमुख राम रहीम पर चल रहे रंजीत हत्या मामले में आज  पंचकूला सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान राम रहीम के वकील कोर्ट में नहीं पहुंचे। अन्य आरोपियों के वकीलों अौर सीबीआई के वकील ने कोर्ट में मामले को लेकर बहस की। मामले के सभी 5 आरोपी कृष्ण लाल, अवतार सिंह, जसबीर, सबदिल और इन्द्रसेन को कोर्ट में पेश किया गया। राम रहीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सीबीआई कोर्ट में पेश हुए। इस मामले की अगली सुनवाई 9 नवंबर को सुबह 10:00 बजे शुरू होगी। रंजीत मर्डर केस को लेकर सीबीआई कोर्ट में फाइनल बहस चल रही है। बहस खत्म होने के बाद कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुना सकता है। 

बता दें कि 10 जुलाई 2002 को डेरे की प्रबंधन समिति के सदस्य रहे कुरुक्षेत्र के रणजीत का मर्डर हुआ था। डेरा प्रबंधन को शक था कि रणजीत ने साध्वी यौन शोषण की गुमनाम चिट्ठी अपनी बहन से ही लिखवाई थी। पुलिस जांच से असंतुष्ट रणजीत के पिता ने जनवरी 2003 में हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की थी। मामला अंतिम बहस पर चल रहा है इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि कोर्ट जल्दी ही अपना फैसला सुनाएगा। उल्लेखनीय है कि मामला सीबीआई जज जगदीप सिंह की कोर्ट में विचाराधीन है। जिन्होंने राम रहीम को साध्वियों से रेप मामले में 20 साल की सजा सुनवाई है।