रंजीत मर्डर केस: कोर्ट में पेश नहीं हुआ राम रहीम, 25 जनवरी को अगली सुनवाई

1/18/2018 5:03:17 PM

पंचकूला(उमंग श्योराण): डेरा प्रमुख राम रहीम की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। राम रहीम पर डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या मामले में आज पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान हत्या मामले में बचाव पक्ष द्वारा आरोपियों केे बयान पर बहस की गई। मामले की अगली सुनवाई 25 जनवरी को होगी। राम रहीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश नहीं हुआ। हत्या मामले के बाकी सभी 5 आरोपी कृष्ण लाल, अवतार सिंह, जसबीर, सबदिल और इन्द्रसेन को कोर्ट में पेश हुए। 

रंजीत मर्डर केस की सुनावई में अंतिम बहस चल रही है। यह प्रक्रिया पूरी होते ही फैसला सुनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि रंजीत सिंह को राम रहीम के काले कारनामों के बारे में जानकारी थी। रंजीत सिंह ने साध्वी का खत डेरे से बाहर पहुंचाने में मदद की थी। उसकी हत्या 10 जुलाई 2002 को हुई थी। मामले में कानूनी दांव पेंच के दौरान कई उतार-चढ़ाव आ चुके हैं। इसी कड़ी में आरोपियों को पहले कोर्ट से झटका लग चुका है। चार आरोपियों ने मामले की दोबारा जांच की मांग की एक बार अर्जी दी थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। डेरा मुखी से जुड़े उक्त केस पर पूरे देश की निगाह है।