बिजली मंत्री रणजीत सिंह का बड़ा बयान, ‘पंजाब का सब कुछ बैंकों में गिरवी रखा है’

3/20/2022 7:27:35 PM

जींद(अनिल): एक ओर जहां पंजाब में आप पार्टी की सरकार विकास के बड़े बड़े दावे करने में लगी है तो वहीं हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह का पंजाब को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि पंजाब के हालात ऐसे हैं कि कोई भी उसे ठीक नहीं कर सकता है।

रणजीत सिंह ने कहा कि पंजाब का सब कुछ बैंकों में गिरवी रखा हुआ है, पंजाब के सरकारी रेस्ट हाउस, अस्पताल, कॉलेज और अन्य संस्थान गिरवी रखें हुए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की हालत ऐसी है कि वहां तीन तीन दिन तक इंडस्ट्री को बिजली नहीं मिलती है और बड़े पावर कट लगते हैं।

रणजीत सिंह ने एक उदाहरण देते हुए भी पंजाब के हालातों पर कहा कि पंजाब के हालात ऐसे हैं जैसे किसी के जेब में 50 रुपये हो तो उसको कोई भी मर्सडीज कार में नहीं बैठाता है। ठीक उसी प्रकार से पंजाब में पैसा नहीं है। कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह ने ये बाते जींद पहुंचने पर एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पंजाब में कर्मचारियों को दो दो महीने तक वेतन नहीं मिलता है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Vivek Rai