कोरोना वायरस: हरियाणा की जेलों में बंद 5 हजार कैदियों को दी जाएगी पैरोल

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 03:07 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश की किसी भी जेल में कोरोना वायरस से सम्बंधित कोई भी मरीज नहीं मिला है, फिर भी ऐहतियात के तौर पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार जेल में बंद 5 हजार कैदियों को पैरोल दी जाएगी़, लेकिन इनमें संगीन मामलो में बंद कैदी शामिल नहीं होंगे।

वहीं इसके साथ उन्हाेंने कहा कि बिजली विभाग के सभी कर्मचारियों को मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। रणजीत ने कहा कि एक महीने के लिए बिजली बिल भरने के कैश काउंटर भी बंद करा दिए गए हैं, उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान के लिए कहा गया है।

उन्होंने कहा कि एक महीने के बिजली बिल पर सरचार्ज माफ किया है और डिजिटल पेमेंट करने पर भी छूट दी जाएगी। इस दाैरान रणजीत सिंह ने अपने निजी कोष से 5 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए और कोरोना वायरस का प्रकोप रहने तक अपनी सैलरी राहत कोष में देने की बात कही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static