कांग्रेस में किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं, सर्वसम्मति से दीपेन्द्र को मिली टिकट: राव दान सिंह

3/13/2020 11:55:48 PM

चंडीगढ़ (धरणी): दीपेंद्र हुड्डा के राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने को लेकर कांग्रेस विधायक राव दान सिंह ने कहा कि राज्यसभा के लिए तीन सदस्य चुने जाने थे, जबकि उम्मीदवार भी तीन ही हैं। इसलिए लगभग साफ है कि स्क्रूटनी के बाद नामांकन वापिस लेने के अंतिम तिथि पर यह चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न होगा। 

राव दान सिंह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित राहुल गांधी और प्रियंका गाँधी ने काफी सोच विचार के बाद युवाओं को नई ऊर्जा देने के लिए दीपेंद्र हुड्डा को इस पद के लिए नामांकित किया है। उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष हैं, जबकि भूपेंद्र हुड्डा नेता विपक्ष हैं। इसलिए आने वाले समय मे प्रदेश कांग्रेस और मजबूत स्थिति में उभरेगी और हम आगे सरकार बनाने की स्थिति में होंगे।

वहीं उन्होंने कुमारी शैलजा के दीपेंद्र हुड्डा की नामांकन प्रक्रिया में शामिल न होने को लेकर कहा कि इसमें केवल विधायकों ने आना था, जबकि सबने मजबूती से एकजुट होकर समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है।

Shivam