जनता पर झल्लाए राव इंद्रजीत, बोले- शिकायत करना है तो विधायक इलेक्शन में करना

4/30/2019 4:29:34 PM

गुरूग्राम(मोहित): देश में लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार चुनावी माहौल गर्म हो रहा है, तो वहीं हरियाणा में 12 मई को मतदान होना है ऐसे में हरियाणा में भी लोकसभा प्रत्याशी लगातार चुनाव प्रचार कर रहें है। जिसमें कहीं उन्हें समर्थन मिल रहा है तो कहीं उनका विरोध भी हो रहा है। गुरुग्राम लोकसभा से मौजूदा सांसद और केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को बीजेपी ने दोबारा मैदान में उतारा है।

मंगलवार को बीजेपी प्रत्याशी गुरुग्राम के डूंडाहेड़ा गांव में प्रचार करने के लिए पहुंचे। लेकिन जैसे ही राव इंद्रजीत ने माइक पर बोलना शुरु किया भीड़ में से विरोध की आवाज आनी शुरु हो गई। राव साहब विरोध के स्वर सुनते ही आग बबूला हो गए और भीषण गर्मी में झल्ला पड़े। 

राव साहब ने सीधा कहा कि अगर कोई शिकायत करनी है या फिर कोई जहर निकालना है तो मेयर के इलेक्शन या फिर विधायक के इलेक्शन में निकालना ये देश का चुनाव है इसमें ऐसा मत करो। विरोध होता देख राव साहब बोले कि गांव में बुलाकर बेइज्जती मत किया करो। अगर मुझे वोट नहीं देना तो मत दो लेकिन ये देश का चुनाव है इसलिए मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाओ।

Shivam