राव इंद्रजीत ने राज बब्बर को 73675 मतों से दी मात, खुशी में बेटी आरती राव के चुनाव लड़ने का भी किया ऐलान
punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 04:09 PM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्रभारती): गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से राव इंद्रजीत सिंह ने छठी बार जीत का प्रथम परचम लहराते हुए अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के राज बब्बर को 73 हजार 675 मतों से हराकर जीत हासिल कर जीत का छक्का लगाया। राव इंद्रजीत सिंह ने कुल 7 लाख 94 हजार 511 मत हासिल किए। जबकि कांग्रेस के राज बब्बर ने 7 लाख 20 हजार 836 वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहें।
राव इंद्रजीत सिंह ने अपने रामपुरा स्थित निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार जीत का अंतर भले ही कम रहा हो, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में दक्षिण हरियाणा के अधिकारियों की लड़ाई लड़ेंगे। राव इंद्रजीत सिंह बोले इस बार हम बहुमत का आंकड़ा हासिल ना कर सके, लेकिन फिर भी तीसरी बार भाजपा सरकार बनाएगी और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।
बता दें कि राव ने बुधवार को अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपनी बेटी आरती राव के चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया। जीत की खुशी में राव समर्थ कौन ने लड्डू बांटे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)