मनोहर के मंत्री का दावा- पराली जलाने से नहीं होता प्रदूषण

11/11/2018 5:58:09 PM

गुरुग्राम (सतीश): जहां एक ओर हरियाणा सरकार बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने के प्रयास में किसानों को पराली न जलाने के लिए बाध्य कर रही है, वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मंत्री राव नरबीर का दावा है कि पराली जलाने से किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता। उनका मानना है कि बढ़ते प्रदूषण की मुख्य वजह पॉलिथीन का जलाना है।



प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम व गुरुग्राम के साथ लगते जिलों में धान होता ही नही है, लेकिन यह देश व एनसीआर का सबसे ज्यादा प्रदूषित जिला है। मंत्री ने यह भी कहा कि जिन जिलों में धान होता है, वहां पर प्रदूषण है ही नहीं।


मंत्री नरबीर ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर के लिए मुख्य वजह पॉलिथीन को माना है। साथ ही, नरबीर ने लोगों से आग्रह किया है कि पॉलिथीन का इस्तेमाल न करें, जिसकी बिक्री पर सरकार द्वारा भी पाबंदी लगाई गई है।

Shivam