ऐसा क्या हो गया, जो मंत्री राव नरबीर ने सरेआम मांगनी पड़ी मीडिया से माफी

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 05:42 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर-12 में शहरी विकास प्राधिकरण के कन्वेंशन सेंटर में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक हुई। बैठक शुरू होने से पहले ही कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने मीडिया कर्मियों को कवरेज में रोक लगा दी गई, जिसके बाद सभी मीडिया कर्मियों बैठक से बाहर कर दिया गया। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि इसमें अधिकारियों की कोई गलती नहीं है। मेरी गलती है, मैंने मना किया था और मैं माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि मेरे जिला में बैठक के अंदर मीडिया को जाने नहीं दिया, इसी को लेकर यहां पर मैंने सभी को बाहर करने का आदेश दिया था।  

मंत्री ने कहा कि पिछली बैठक में मुझे पता चला था कि फरीदाबाद में मीडिया कर्मी अंदर बैठते हैं। लेकिन हरियाणा के दूसरे जिलों में ऐसा नहीं है, इसलिए उन्होंने सबको बाहर जाने के लिए बोला। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है जो कवरेज विधानसभा में की जाए, वो यहां भी हो। इसमें डीपीआर विभाग की गलती है जो आपको न्योता दिया गया। अगली बार अगर बुलाया जाएगा तो अंदर बैठने दिया जाएगा, नहीं तो नहीं बुलाया जाएगा। 

सीएम हरियाणा का मालिक हैंः कैबिनेट मंत्री 

जब कैबिनेट मंत्री से सवाल किया गया कि फरीदाबाद मे सीएम भी ग्रीवेंस बैठक ले चुके है, जिसमें मीडिया को अंदर जाने और कवरेज करने की इजाजत होती थी। इस पर कैबिनेट मंत्री  ने बोलते हुए कहा कि सीएम क्या करते है वो उनका मसला है। सीएम हरियाणा का मालिक है लेकिन मेरे जिला में ऐसा नहीं होता। मंत्री ने कहा कि आगे आने वाले समय मे देखते है इसमें क्या बदलाव किया जा सकता है।

बीजेपी के नेता लोकतंत्र का गला घोट रहेः कांग्रेस विधायक 

 बैठक में शामिल पृथला से कांग्रेस के विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया ने कहा कि बीजेपी के नेता लोकतंत्र का गला घोट रहे है। इस मामले को वह विधानसभा में उठाएंगे। उन्होंने कहा कि मंत्री का इस तरह से करना पूरी तरह से गलत है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static