दक्षिण हरियाणा में भाजपा की सीधी सेंध से राव बेचैन

7/8/2019 9:20:14 AM

फरीदाबाद (महावीर): दक्षिण हरियाणा में भाजपा की सीधी सेंधमारी से गुरुग्राम के सांसद व अहीरवाल के दिग्गज नेता राव इंद्रजीत में बेचैनी बढऩे लगी है। दरअसल, विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री चुन-चुन कर दक्षिण हरियाणा से बड़े नेताओं को भाजपा में शामिल करवा रहे हैं। इससे एक तरफ जहां उनके पास दक्षिण हरियाणा में मजबूत विधानसभा प्रत्याशियों की लंबी सूची हो जाएगी वहीं वे इस सारे मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत को बिना विश्वास में लिए अपनी फौज बढ़ा रहे हैं। 

दक्षिण हरियाणा में फरीदाबाद, पलवल, नूंह, गुुरुग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नारनौल का क्षेत्र आता है। इसमें रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नारनौल क्षेत्र को अहीरवाल क्षेत्र के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इसमें अहीर समुदाय के मतदाताओं की संख्या काफी अधिक है। राव इंद्रजीत अहीरवाल के बड़े नेता माने जाते हैं लेकिन मुख्यमंत्री से उनकी खींचतान किसी से छिपी नहीं है। मंच पर ही मुख्यमंत्री को खरी-खोटी सुनाने में भी राव इंद्रजीत पीछे नहीं रहते।

Edited By

Naveen Dalal