रैपिडेक्शन फोर्स की 5 कंपनी रोहतक पहुंची, शहर चारों तरफ से होगा सील

2/11/2018 7:05:52 PM

रोहतक(दीपक भारद्वाज): अखिल भारतीय जाट संघर्ष समिति द्वारा जींद में होने वाली भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मोटरसाइकिल रैली के विरोध को देखते हुए रैपिडेक्शन फोर्स की पांच कंपनियां रोहतक पहुंच गई हैं। यह फोर्स राजस्थान से बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को कम्पनी के जवानों की तैनाती कर दी जाएगी। इसके अलावा देर रात ओर भी पैरामिलिट्री फोर्स भी रोहतक पहुंच जाएगी। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस लाइन में अतिरिक्त फोर्स को स्टैंड अप किया गया है।  

इसके अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर भी बैठक हुई और इस बारे में पुलिस अधीक्षक भी सख्त निर्देश जारी कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि शहर की सुरक्षा को लेकर प्लान तैयार किया गया है। शहर को चारों तरफ से सील किया जाएगा ताकि ट्रैक्टर-ट्रालियों को शहर के अंदर नहीं घुसने दिया जाए। इसके अलावा खुफिया विभाग व सुरक्षा एजेंसी अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा गया है और पल- पल की रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेजी जा रही है। जाट समाज के लोगों के साथ भी प्रशासनिक अधिकारी सम्पर्क में है और उनसे बातचीत कर रहे है।