कुरूक्षेत्र के पशु मेले में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलियों की आवाज से मची भगदड़
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 09:23 PM (IST)
कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : शहर के थीम पार्क में चल रहे पशु मेले में आज अचानक गोलियां चल गई। इस घटना में 3 से 4 राउंड फायरिंग की गई। इस गोलीकांड से मेले में भगदड़ मच गई। वारदात के बाद हमलावर मौके से फ़रार होने में कामयाब हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत पहुंची और मौके का जायज़ा लिया। फिलहाल पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी जीत सिंह ने बताया कि पशु मेले में आए हुए दो गुटों में आपस में भैंस की नस्ल को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसमें एक गुट ने दूसरे गुट पर गोलियां चला दी। इसमें कोई हताहत नहीं है। उन्होने कहा, हालांकि इस गोलीकांड में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि हमलावर मौके से फरार हो गए हैं। हमलावर की पहचान हो गई है। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)