पंचतत्व में विलीन हुए रतन लाल कटारिया, राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
punjabkesari.in Thursday, May 18, 2023 - 02:51 PM (IST)

चंडीगढ़ : अंबाला के भाजपा सांसद रतनलाल कटारिया पंचतत्व में विलिन हो गए। उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित कई विधायक मंत्री और भाजपा नेता मौजूद रहे।
बता दें कि हरियाणा के अंबाला से तीन बार के भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया का चंडीगढ़ पीजीआई अस्पताल में निधन हो गया। कटारिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के साथ काफी लंबे समय से जुड़े हुए थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)