हॉस्पिटल बैड, इलाज, एम्बुलैंस के रेट तय कर सख्ती से लागू करवाए सरकार : दीपेंद्र हुड्डा

5/2/2021 9:15:14 AM

चंडीगढ़ (धरणी) : राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अस्पतालों में बैड से लेकर एम्बुलैंस, ऑक्सीजन, दवाईयों सहित जान बचाने वाली हर चीज की कालाबाजारी हो रही है। इतना ही नहीं अब तो हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि बड़े पैमाने पर हो रही मौतों से श्मशानों में भी अंतिम संस्कार के लिए लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। शवों के साथ लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। सरकार इस बदइंतजामी को सुधारे।

उन्होंने कहा कि पूरी मानवता पर खतरा मंडरा रहा है। लोग 1-1 इंजैक्शन, 1-1 ऑक्सीजन सिलैंडर व जीवन रक्षक दवाईयों के अभाव में मर रहे हैं। इन सबके बीच भी कुछ लोग कालाबाजारी व मुनाफाखोरी में लगे हैं। जिसे रोक पाने में सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। ऐसे लोग मानवता के गुनहगार हैं। ऐसे लोगों पर कठोर कानूनी कार्रवाई के साथ उनका सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए। दीपेंद्र ने सरकार से मांग की कि अस्पतालों के बैड, इलाज, एम्बूलैंस आदि के रेट तय कर सरकार सख्ती से लागू करवाए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Manisha rana