Haryana News: इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, जानिए वजह... उपभोक्ता जान ले ये शर्त

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 01:57 PM (IST)

कुरुक्षेत्र : आज के समय में राशन कार्ड मात्र एक पहचान पत्र नहीं रह गया, बल्कि अनेक सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए इसे एक जरूरी दस्तावेज के रूप में मान्यता दी गई है।  वही, अब सरकर जल्दी ही कई बीपीएल धारकों के कार्ड काटने की तैयारी कर रही है। जिन राशन कार्ड उपभोक्ताओं का बिजली बिल हर साल ₹20,000 से ज्यादा का आता है, उनका राशन कार्ड खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा हटा दिया जाएगा। इस विषय में उपभोक्ताओं को संदेश भी भेजना शुरू हो चुके हैं, लेकिन आधिकारिक रूप से इस खबर की पुष्टि नहीं हो पा रही है।

अधिकारियों द्वारा नियमों का हवाला देते हुए राशन कार्ड की जांच करने की बात को स्वीकारा जा रहा है। इस विषय में कुरुक्षेत्र जिले में राशन कार्ड डिपो होल्डर्स द्वारा उपभोक्ताओं को सूचना भी दी जाने लगी है। यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पात्रता पूरी न करने वाले राशन कार्ड उपभोक्ताओं के कार्ड पर कब से कैंची चलेगी। फिलहाल, बीपीएल कार्ड धारकों में इस बात को लेकर खलबली जरूर मची हुई है। 

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक सुरेंद्र सैनी ने बताया कि विभाग द्वारा इस बारे में कई शर्ते लगाई गई हैं, जिनमें से एक शर्त यह भी है। परिवार पहचान पत्र में दर्ज डाटा से ही सभी जानकारियां मिल रही है। फिलहाल, खाद्य एवं आपूर्ति भाग द्वारा इस बारे में कोई भी निर्देश नहीं दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static