बाइक में पैट्रोल डालते समय लगी आग, 2 कर्मचारी झुलसे

4/29/2017 1:30:09 PM

रतिया (झंडई):शुक्रवार दोपहर को रतिया-बुढलाडा मार्ग पर स्थित गांव रतनगढ़ के एक पैट्रोल पम्प पर बुलेट मोटरसाइकिल में पैट्रोल डालते समय आग लग गई। आग लगने से जहां मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं इस आग में पैट्रोल पम्प के 2 कारिंदे घायल हो गए। घायल कारिंदों में एक की हालत गंभीर बताई जाती है। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी पुष्पा सिहाग के अलावा शहरी पुलिस चौकी इंचार्ज सोमवीर मौकास्थल पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को गांव रतनगढ़ का एक युवक गांव के पैट्रोल पम्प पर अपने बुलेट मोटरसाइकिल में पैट्रोल डलवाने के लिए गया तो उस दौरान मोटरसाइकिल स्टार्ट था। पैट्रोल पम्प का कारिंदा बलतेज सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी भूंदड़वास उपरोक्त मोटरसाइकिल में पैट्रोल डाल रहा था तो उसी दौरान उसके समीप अन्य कुर्सी पर पैट्रोल पम्प का अन्य कारिंदा हरप्रीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी रोझांवाली भी बैठा था। बताया जाता है कि जैसे ही कारिंदे ने बाइक में पैट्रोल डाला तो एकाएक ही आग भड़क उठी। जिसके बाद पैट्रोल डाल रहे कारिंदे बलतेज सिंह के हाथ से पैट्रोल की पाइप छूट गई, जिस कारण पैट्रोल साथ बैठे कारिंदे हरप्रीत सिंह व पैट्रोल की मशीनों पर पड़ गया, जिसके पश्चात उनको भी आग लग गई। 

आग लगने से पैट्रोल पम्प पर अफरा-तफरी मच गई। पैट्रोल डलवाने आए युवक ने तत्परता दिखाते हुए पैट्रोल पम्प पर आग को काबू करने के लिए रखी गई मिट्टी की बाल्टियों को उपरोक्त युवक पर डाल दिया और कम्बल के सहयोग से ही आग पर काबू पा लिया।  इस आग की घटना में जहां बाइक का काफी हिस्सा जल गया, वहीं कारिंदा हरप्रीत सिंह करीब 40 प्रतिशत आग से झुलस गया। आग की लपटें पैट्रोल डालने वाली मशीन पर भी पड़ गई थी लेकिन युवक ने तत्परता दिखाते हए आग को भी बुझा दिया। बताया जाता है कि जब पैट्रोल पम्प पर आग की घटना घटी तो उसी दौरान वहां से गुजर रहे प्रमुख समाजसेवी राज वधवा ने विशेष सहयोग करते हुए पहले हरियाणा रोडवेज की बस को रुकवाया लेकिन बाद में एक अन्य कार के सहयोग से ही घायलों को उपचार के लिए रतिया के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौकास्थल पर पहुंच गई और जांच आरम्भ कर दी। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है और इसके साथ-साथ पैट्रोल  पम्प पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को भी खंगाल रही है।