रवि आज़ाद को भारतीय किसान यूनियन से निकाला, विरोध में जिला अध्यक्ष समेत पूरी टीम का इस्तीफा, इस नेता पर गंभीर आरोप
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 02:41 PM (IST)

इंद्री (मेनपाल कश्यप) : भारतीय किसान यूनियन (BKU) में आंतरिक कलह में यूनियन ने अपने युवा प्रदेशाध्यक्ष रवि आजाद को पद से निष्कासित कर दिया है। इस पर विरोध रोष जताते हुए इंद्री में जिला युवा अध्यक्ष नरेंद्र धूमसी समेत पूरी युवा टीम ने सामूहिक रूप से संगठन से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में हल्का सचिव सुरेंद्र शर्मा, महासचिव तेजिंद्रपाल, उपप्रधान संजय कंबोज और महासचिव सतीश मंढ़ाण शामिल हैं। इन सभी नेताओं ने सोमवार को अपने-अपने पदों से त्यागपत्र दे दिया है।
जिला युवा अध्यक्ष नरेंद्र धूमसी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रवि आज़ाद संगठन के एक समर्पित और निर्भीक कार्यकर्ता रहे हैं, जिन्होंने हमेशा सर्व समाज की आवाज़ को मजबूती से उठाया। आज वह भले ही संगठन से बाहर कर दिए गए हों, लेकिन हम सब उनके साथ हैं और आगे भी उनके साथ खड़े रहेंगे।
किसान नेता रतन मान पर लगाए आरोप
नेताओं ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें रवि आज़ाद को निष्कासन से पूर्व कारण बताओ नोटिस जारी करना चाहिए था। यूनियन के आंतरिक नियमों और लोकतांत्रिक मर्यादाओं के अनुसार किसी भी सदस्य को निष्कासित करने से पहले उसका पक्ष जानना अनिवार्य होता है। मगर बिना किसी पूर्व सूचना के एकतरफा कार्रवाई करना अन्यायपूर्ण और तानाशाहीपूर्ण रवैया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)