Haryana News Bulletin: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

7/3/2019 9:44:39 PM

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...

किसानों को राहत: कैबिनेट ने बढ़ाई धान समेत 14 फसलों की एमएसपी
कैबिनेट ने किसानों को खरीफ की हर फसल की लागत का डेढ़ गुना मूल्य दिलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बुधवार को कैबिनेट ने धान समेत 14 फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में बड़ी बढ़ोत्तरी देने का ऐलान कर दिया। हालांकि कांग्रेस ने फसलों की कुल खर्च के आंकलन में जमीन के खर्च को शामिल ना करने के फैसले पर सवाल उठाया है। चुनावी साल में संकट झेल रहे किसानों को राहत...

बोर्डों, निगमों, एडहॉक, आउटसोर्सिंग नीति के तहत लगे कर्मचारियों को ‘मनोहर’ तोहफा
विधानसभा चुनाव नजदीक के आते ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कच्चे कर्मचारियों को तोहफा देने का काम किया है। मनोहर लाल ने विभिन्न विभागों, बोर्डों व निगमों में एडहॉक, दैनिक वेतन भोगी, आउटसोर्सिंग नीति के तहत लगे कर्मचारियों को बड़ी राहत प्रदान देते हुए उनको नियमित भर्ती में निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान करने का निर्णय लिया है।

प्रधानमंत्री से मिले रॉकी मित्तल, हरियाणा के कई मसलों पर हुई बातचीत
हरियाणा एक और सुधार के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रॉकी मित्तल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनौपचारिक मुलाकात की। काफी देर चली इस मुलाकात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा की राजनीति गतिविधियों के अलावा जनता से जुड़ी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। हरियाणा में आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की भूमिका और स्थिति पर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने...

भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति ने किया आंदोलन का ऐलान
भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं किसान नेता रमेश दलाल  ने कहा कि जल्द ही हरियाणा प्रदेश में एक और किसान आंदोलन शुरू होने जा रहा है। अब किसान बहादुरगढ़ ब्लॉक को आर -जॉन घोषित करने, केएमपी यानी कुंडली-मानेसर- पलवल एक्सप्रेस हाईवे पर डाबोदा खुर्द के पास एंट्री खोलने, एनसीआर में चार मेट्रो रेल की मंजूरी देने और केएमपी हाईवे के साथ-साथ रेल चलाने...

फरीदाबाद : डबुआ कॉलोनी में बदमाशों का कहर, तेजधार हथियार से व्यक्ति के काटे पैर
फरीदाबाद में बदमाशों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक वारदात थमती नहीं की दूसरी वारदात हो जाती है। ताजा मामला फरीदाबाद डबुआ कॉलोनी का है जहां बेखौफ बदमाशों ने एक व्यक्ति पर तलवारों से हमला कर उसका हाथ पैर काट दिए। थाने में पीड़ितों की सुनवाई ना होने पर गुस्साए परिजनों ने बीके चौक पर जाम लगा दिया। जिसके बाद पुलिस अधिकारी इस घटना के संबंध में आरोपियों के...

सिरफिरे आशिक की करतूत, युवती का गला रेत की आत्महत्या (VIDEO)
आशिकी का अंजाम कभी-कभी बहुत बुरा होता है। इसके चक्कर में पड़कर कई लोग अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठते है। ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है पानीपत से जहां प्रेम प्रसंग के चलते सिरफिरे आशिक ने युवती का गला रेत उसे घायल कर दिया और इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली।

12 साल के आयुष को गोली मारने वाला पहलवानी कोच गिरफ्तार (VIDEO)
सोनीपत राई थाना पुलिस ने 12 साल से आयुष को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी पहलवान कोच को गिरफ्तार कर लिया है। कोच ने 12 साल के मासूम की जान बस इसलिए ले ली थी क्योकि उसके परिजनों ने उसे पहलवानी करवाने से मना कर दिया था।

चोरों ने बैंक में लगाई सेंध, कैश अलमारी तोडऩे में नाकाम हुए तो लैपटाप लेकर चलते बने
 
गोहाना के गांव कथूरा में 'द सोनीपत सैंट्रल कॉ-आॉप्रेटिव बैंक' की शाखा में बीती रात को चोरों ने सेंध लगा दी। चोर बैंक के पिछले हिस्से में दीवार में लगी खिड़की के लोहे के सरिये काट कर बैंक में घुसे। चोरों ने पहले सीसीटीवी की तारों को काटा और कैश अलमारी तोडऩे की कोशिश की, लेकिन उसमें वे कामयाब नहीं हो सकें। हालांकि, बैंक से लैपटाप चोरी कर अपने साथ ले गए। 

25 हजार के इनामी बदमाश महेश उर्फ सुन्नी को पुलिस ने दबोचा (VIDEO)
हत्या लूटपाट और धमकी समेत नौ मामलों के आरोपी गैंगस्टर महेश उर्फ सन्नी को पकड़ने में पुलिस सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस समेत एक गाड़ी भी बरामद हुई है। फिलहाल आरोपी हत्या के मामले में वांछित था जिसे सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि आरोपी सन्नी महेश मोरखेड़ी गैंग...

मुक्केबाजी में छाई बेटियां: तीन गोल्ड, दो ब्रांज व एक सिल्वर मेडल झटका
हाल ही में गुरूग्राम के भोंडसी में आयोजित हुई एक राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में झज्जर की तीन बेटियों ने अपना दम दिखाया है। इस प्रतियोगिता में तीनों ही बेटियों ने तीन स्वर्ण, दो कांस्य व एक रजत पदक झटका है। यह प्रतियोगिता 27 से 30 जून के बीच गुरूग्राम के भोंडसी में आयोजित हुई थी। जिसमें प्रदेशभर की 400 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था।

Shivam