Haryana News Bulletin: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

8/5/2019 11:31:51 PM

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...

देश और जम्मू-कश्मीर के हित में है अनुच्छेद 370 हटाने का निर्णय: दीपेंद्र हुड्डा
कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेश के रूप में बांटने के सरकार के कदम का समर्थन करते हुए सोमवार को कहा कि यह निर्णय देश की अखंडता और जम्मू-कश्मीर के हित में हैं। यद्यपि उन्होंने यह भी कहा कि यह उनकी निजी राय है। हुड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘मेरी व्यक्तिगत राय रही है कि 21वीं सदी में अनुच्छेद 370 का औचित्य नहीं...
 

नेहरू के उलझाए विषय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुलझाया : मनोहर खट्टर
जम्मू-कश्मीर पर केंद्र सरकार द्वारा लिए गए एतिहासिक फैसले को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 5 अगस्त 2019 का दिन एक ऐतिहासिक दिन है जो सालों तक याद रखा जाएगा। खट्टर ने कहा कि देश की आजादी के समय यह विषय पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उलझा दिया था। सरदार पटेल की धरती से आए लोह पुरुष अमित शाह ने...
 

11 वीं कक्षा की छात्रा ने लिखी पुस्तक, जानिए इसमें क्या है खास...
जीवन में ऐसे कितने अवसर आते हैं जब हम अपने करीबी लोगों को काफी कुछ कहना चाहते है लेकिन किन्हीं परिस्थितियों के कारण कह नहीं पाते अक्सर ऐसी बातें जिनमें गहरी संवेदनाएं, भावनाएं और दिल के राज छुपे होते है, या तो हमारे जहन में रह जाती है या फिर हमारी डायरी या उन खतों में रह जाती है, जिन्हें उन लोगों को भेजने की हम जीवनभर...
 

हरियाणा में भाजपा का एक और मास्टर स्ट्रोक, तीन और विधायकों ने थामा दामन
हरियाणा में विधानसभा चुनावी माहौल है और भाजपा का कुनाबा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की मौजूदगी में इनेलो के तीन विधायक भाजपा में शामिल हुए है। बता दें कि भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में रानियां के विधायक रामचंद्र कांबोज, फिरोजपुर झिरका के कांग्रेस विधायक नसीम अहमद और...
 

जम्मू कश्मीर में हटाई गई धारा 370 व 35ए, हरियाणा में जमकर मनाया गया जश्न
मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35ए को हटाए जाने के बाद हरियाणा के विभिन्न जिलों, शहरों में इस फैसले का स्वागत किया गया। वहीं इस ऐतिहासिक फैसले की खुशी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अन्य नागरिकों में भी देखने को मिली। जहां कुछ लोगों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी जाहिर की, वहीं अंबाला में भंडारे तक का आयोजन किया गया। हरियाणा के...
 

धारा 370 हटाए जाने पर कश्मीरी पंडितों ने कहा- हमारा वनवास पूरा हुआ (VIDEO)
जम्मू कश्मीर में लगी धारा 370 और 35ए के हटाए जाने के बाद फरीदाबाद में रह रहे हजारों कश्मीरी पंडितों ने आज ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। तिरंगा लहरा कर अपनी खुशी का इजहार किया और कहा कि मोदी सरकार का यह ऐतिहासिक फैसला है। हमारा 30 साल का वनवास पूरा हो गया है, हमें खुशी है कि हम जल्द ही अपने वतन वापस लौटेंगे।
 

कोचिंग के लिए जा रहे दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत (VIDEO)
कोचिंग लेने के लिए गुरूग्राम जा रहे झज्जर के गांव पाटौधा के दो छात्रों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान गांव पाटौधाके गौरव व यशपाल के रूप में हुई है। हादसा छात्रों की बाईक एक कैंटर की चपेट में आने से हुआ। हांलाकि हादसे के बाद कैंटर चालक ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों मदद से उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
 

सरकारी कॉलेज में स्टाफ रूम के बाहर गोली मार कर पूर्व छात्र की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
फतेहाबाद जिले के टोहाना उपमंडल स्थित सरकारी कॉलेज में एक युवक की हत्या गोली मारकर कर दी गई। युवक कॉलेज का पूर्व छात्र है, हत्यारोपी भी कॉलेज के ही पूर्व छात्र बताए जा रहे हैं। आरोपियों ने वारदात को अंजाम कॉलेज के प्रिसिंपल गेट के आगे दिया। वहीं आरोपी वारदात को अंजाम को देकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले...
 

राम रहीम की तुलना सिख गुरु से करने पर युवक से रगड़वाई नाक, मंगवाई माफी
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के जेल जाने के बाद से डेरा प्रेमियों का खौफ अब कुछ कम हो गया है। क्योंकि राम रहीम के जेल जाने से पहले डेरा प्रेमियों या राम रहीम के खिलाफ कुछ भी टिप्पणी करने वाले को ये लोग डेरे में ले जाकर जबरदस्ती माफी मंगवा देते थे, लेकिन अब हालात कुछ उलट हैं। यहां एक डेरा प्रेमी को सिख समाज ने उससे नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई है...
 

निजी अस्पताल में डिलीवरी के  दौरान नवजात की मौत, परिजनों ने मचाया हंगामा
असंध रोड स्थित गैलेक्सी हॉस्पिटल में देर रात डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनके बच्चे की मौत हुई है। जिस समय वह अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल में लेकर आए थे उस समय बच्चा और मां दोनों ठीक थे डॉक्टर का कहना था कि नॉर्मल डिलीवरी हो जाएगी फिर डॉक्टर डिलीवरी के लिए उसे अंदर...

Shivam