Haryana News Bulletin: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

7/8/2019 11:05:26 PM

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंजूर की तेज बहादुर यादव की अपील, पीएम मोदी को बनाया पार्टी
सेना में जवानों को खराब खाना देने को लेकर वीडियो वायरल कर सुर्खियों में रहे बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के खिलाफ पर्चा भरा था। जिसको दांव-पेच लगाकर अधिकारियों ने रद्द कर दिया। अब पूर्व जवान तेज बहादुर ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनाव रद्द करने के लिए रविवार को पिटीशन फाइल दाखिल की है। जिसको इलाहाबाद हाईकोट ने मंजूर...

इनेलो को एक और जबरदस्त झटका, गोपीचंद गहलोत के साथ कई नेताओं छोड़ी पार्टी
पार्टी नेताओं द्वारा पार्टी छोडऩे के सिलसिले के कारण इंडियन नेशनल लोकदल को लगातार मिल रहे झटकों में एक  और झटका अबकी बार इनेलो नेता गोपीचंद गहलोत ने दिया है। बता दें कि गोपीचंद गहलोत हरियाणा के पूर्व डिप्टी स्पीकर रह चुके हैं। उन्होंने आज गुरूग्राम में अपने समर्थकों के साथ इनेलो से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि अब ये देखना होगा कि वे किसी अन्य...

दिल्ली को दूध और अंडे सप्लाई करके दुगुनी करेंगे किसानों की आय: धनखड़
हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ का दावा है कि वे प्रदेश के किसानों की आय को दुगुना करने के लिए देश की राजधानी दिल्ली को दूध औ अंडे सप्लाई करेंगे, जिससे हरियाणा का किसान 2022 तक और भी ज्यादा संपन्न हो जाएगा। मंत्री धनखड़ आज किसानों को बुरी हालात से उबारने के मुद्दे को लेकर दिल्ली में हुई सभी प्रदेशों के कृषि मंत्रियों की बैठक के बाद मीडिया के समक्ष...

सपना पर दिग्विजय का तंज- नाचने-गाने वाले ठुमके लगाकर दिलाएंगे भाजपा को वोट
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद भाजपा में इनेलो के दिग्गजों का शामिल होने का सिलसिला जारी है। इनेलो नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने तंज का कहना है कि ये लोग इनेलो से शिफ्ट नहीं हो रहे, इन्हें शिफ्ट करवाया जा रहा है। चौटाला आज सिरसा में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान दिग्विजय चौटाला ने सपना...

हरियाणा सरकार ने किया 20 IAS व 44 HCS अधिकारियों का तबादला
हरियाणा सरकार ने आज बहुत ही बड़े स्तर उच्च अधिकारियों का तुरंत प्रभाव से तबादला व नियुक्ति आदेश जारी किए है। आदेशों के मुताबिक, 20 आईएएस अधिकारी व 44 एचसीएस अधिकारियों का तबादला व नियुक्तियां की गई हैं। अधिकारियों के विवरण...

हरियाणा: बच्चों की छुट्टियां खत्म-पढ़ाई शुरू, स्कूलों में फिर लौटी चहल-पहल
हरियाणा प्रदेश में पिछले 37 दिनों से चल रही गर्मियों की छुट्टियों के बाद आज प्रदेश के सभी सरकारी व प्राईवेट स्कूल खुल गए। स्कूलों में सुबह की प्रार्थना के बाद पढ़ाई का कार्य सुचारू तरीके से शुरू हो गया। एक जून से शुरू हुई गर्मियों की छुट्टियां 30 जून तक थी, परन्तु तापमान 44 से 48 डिग्री होने के चलते शिक्षा विभाग हरियाणा ने स्कूलों की छुट्टियां 7 जुलाई तक बढ़ा...

हरियाणा बोर्ड: 13 जुलाई को होगी कंपार्टमेंट छात्रों की परीक्षा, 225 परीक्षा केंद्र निर्धारित
रियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षाओं में कंपार्टमेंट व अंकों में सुधार करने वाले छात्र-छात्राओं की परीक्षा 13 जुलाई को आयोजित की जाएगी। बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि इसी वर्ष बताया कि 10वी व 12वीं कक्षाओं की पूरक परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 255 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा 13 जुलाई शनिवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित...

करनाल डॉक्टर हत्याकांड: राजीव गुप्ता के हत्यारों को 7 दिन की रिमांड
करनाल के अमृतधारा अस्पताल के डॉक्टर की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपियों को 7 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अब रिमांड के दौरान वारदात में इस्तेमाल बाइक को बरामद करने सहित अन्य पूछताछ भी करेगी।

PUBG गेम की ऐसी लत: घरवालों ने खेलने से मना किया तो कर ली खुदकुशी
आजकल के बच्चों व युवाओं PUBG गेम को लेकर दीवानगी उनके लिए कितनी घातक साबित हो सकती है, यह साबित करने के लिए आपका यह जानना जरूरी है कि एक 17 साल का किशोर जो PUBG गेम का इतना लती था कि उसे जब घर के लोगों ने गेम खेलने से मना किया तो उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना हरियाणा में जिला जींद के...

हाईकोर्ट ने खारिज की बबीता फौगाट की याचिका, कहा- सुधार करो
पंजाब व हरियाणा की हाईकोर्ट ने हरियाणा की इंटरनेशनल म‍हिला पहलवान बबीता फौगाट द्वारा लगाई गई याचिका को खारिज कर दी है। हाईकोर्ट ने बबीता को कहा कि आपकी याचिका में दी गई जानकारी सही नहीं है साथ ही उचित दस्तावेज भी संलग्र नहीं है। हाईकोर्ट ने बबीता को फिर से याचिका दाखिल करने की छूट देते हुए कहा कि आप पहले अपनी याचिका ठीक करो।

Shivam