Haryana News Bulletin: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

8/9/2019 11:35:04 PM

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...

हरियाणा विधानसभा चुनाव: भाजपा ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बनाया चुनाव प्रभारी
हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कमर कस ली है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव के लिए भाजपा के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को हरियाणा का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं उत्तर प्रदेश के मंत्री भूपेंद्र सिंह को सह-प्रभारी बनाया गया है।
 

राखी से 6 दिन पहले ट्रेनिंग दौरान जवान शहीद, खबर सुन बेसुध हुई बहन
रक्षाबंधन के त्योहार को बस 6 दिन बाकी है पर उससे पहले रोहक झज्जर के गांव खेड़ी-खुम्मार की एक बहन को अपने भाई के शहीद होने की खबर मिली।गांव खेड़ी-खुम्मार का रहना वाला जवान कृष्ण उर्फ मोनू की ट्रेनिंग के दौरान गोली लगने से एक जवान की मौत हो गई। गोली कृष्ण के ही साथी जवान की कारबाइन से चली है। वह  तीस जून को एक सप्ताह की छुट्टी काटकर ट्रेनिंग पर...
 

साल भर में 100 लापता बच्चों को उनके परिजनों से मिलवा कर निभाई जिम्मेदारी
स्टेट क्राइम ब्रांच की मिसिंग सेल की टीम ने शहर से गुम हो रहे बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाने में अहम भूमिका निभाई है, अब तक 1 साल में गुमशुदा 100 बच्चों को उनके परिजनों सौंप चुकी है। ताजा मामला 5 दिन पहले घर से नाराज होकर निकले 12 साल के बच्चे को ढूंढ कर उसके परिजनों के पास भेज दिया।
 

हरियाणा पुलिस में भारी फेरबदल, डीएसपी लेवल के 33 अधिकारी इधर से उधर, देखें
 
हरियाणा पुलिस विभाग में प्रदेश सरकार ने भारी तबादले करते हुए डीएसपी लेवल के लिए इधर से उधर कर दिए गए हैं। इन अधिकारियों की तबादले व नियुक्तियां लिस्ट में देखें-
 

महिला व सामाजिक संगठनों ने किया सरकार और पुलिस प्रसाशन के खिलाफ प्रदर्शन
सोनीपत में आज सामाजिक संगठनों और महिलाओं के द्वारा प्रशासन और पुलिस के खिलाफ शहर में जुलूस निकालते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया।महिला और पुरुषों में लघु सचिवालय में प्रदर्शन के साथ प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस दौरान जुलाई महीना मे सीएम के घेराव के चलते कई महिलाओ और पुरुषों पर लाठीचार्ज और मुकदमे दर्ज़ किए गए...
 

हरियाणा कांग्रेस की महा परिवर्तन रैली को लेकर तंवर ने हुड्डा पर साधा निशाना
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने इशारों इशारों में भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि कौन कहता है कि हुड्डा को कांग्रेस की कमान नहीं थी, वे समन्वय समिति के चेयरमैन थे और मैं तो केवल मैम्बर था, मुझे हटाने की मांग गलतफहमियां है। तंवर कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए रोहतक पहुंचे थे। साथ ही कहा कि कांग्रेस पार्टी का धारा 370 को लेकर कोई विरोध नही है।
 

भांग के नशे में चूर व्यक्ति ने की बच्ची के अपहरण की कोशिश, लोगों ने पीटा
सीएम सिटी करनाल में एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ कर पीट दिया, क्योंकि वह कथित तौर पर गंदी नीयत से एक चार साल की बच्ची का अपहरण करने की कोशिश कर रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि व्यक्ति ने भांग खा रखी थी, जिसके नशे में वह इतना चूर था कि उसकी खड़े होने की भी हालत नहीं थी। हीं बच्ची के अपहरण कोशिश देख ग्रामीणों ने व्यक्ति को पकड़...
 

राम रहीम की पेरौल की अर्जी नामंजूर
गुरमीत राम रहीम ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में एकबार फिर पैरोल के लिए अर्जी लगाई थी जिसे आज जेल अधीक्षक ने नामंजूर कर दिया है। गौर रहे कि राम रहीम की पत्नी हरजीत कौर ने हाईकोर्ट में आवेदन देकर अपने पति के लिए पैरोल मांगी थी। आवदेन में कहा गया कि राम रहीम की मां नसीब कौर बीमार है। इस अर्जी को जेल अधीक्षक ने खारिज कर दिया है।
 

जैगुआर के लिए नाराज युवक ने चढ़ाई BMW की बलि, देखें वीडियो
एक माता-पिता अपने बच्चों की हैसियत के अनुसार हर वो चीज करते हैं, जो उनको जायज लगता है। लेकिन इसी लाड़-प्यार के चलते कुछ बच्चे इतने बिगड़ जाते हैं कि अगर उनकी जिद न पूरी की जाए तो वे अजीबोगरीब व कई बार तो बेहद खतरनाक हरकतें कर देते हैं, जिस कारण उनके मां-बाप को समाज में शर्मिंदा होना पड़ता है। ऐसा ही उदाहरण हरियाणा के जिला यमुनानगर में देखने को मिला...
 

गुरुग्राम में तेंदुए का आतंक LIVE: सैलून में घुसा, एक व्यक्ति को किया घायल
साईबर सिटी गुरुग्राम में शुक्रवार को एक तेंदुए ने करीब तीन घंटो तक तांडव मचाया। घरों की छतों पर कूदते तेंदुए ने एक युवक को घायल कर दिया , जिसके बाद तेंदुआ भागता हुआ एक सैलून में जा घुसा, जिसमें वह कैद हो गया, जिसके बाद फोरेस्ट विभाग की टीम ने तेंदुए को बिना ट्रैंकुलाइज किए ही पकड़ लिया। घटना गुरुग्राम के बादशाहपुर कस्बे की है, यहां तेंदुए की दहशत से इलाके में लोगों में अफरातफरी का माहौल बना रहा।

 

Shivam