Haryana News Bulletin: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

8/10/2019 11:34:42 PM

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...

रक्षाबंधन पर बहनों को सरकार का तोहफा, 36 घंटे कर सकेंगी फ्री सफर
 देश भर में भाई- बहन के प्यार के प्रतीक रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर तैयारियां जोरो पर है वहीं प्रदेश सरकार ने बहनो को राखी का तोहफा देते हुए रोडवेज की बस सर्विस फ्री कर दी है। 14 अगस्त की दोपहर 12 बजे से 15 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाएं डिपो की बसों में हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ की सीमा में मुफ्त सफर कर सकेंगी। 15 साल तक के बच्चों...
 

कश्मीरी लड़कियों पर चुटकी लेने पर उपजा विवाद, सीएम खट्टर ने ऐसे दी सफाई
बीते दिन सीएम मनोहर ने फतेहाबाद में धारा 370 को लेकर कश्मीरी लड़कियों अपनी बातों में जोड़कर चुटकी ली, जिसे विपक्ष मुद्दा बना लिया और विवाद खड़ा कर दिया। वहीं नवीन जयहिंद ने तो यह तक कह दिया कि सीएम के पांव श्मशान घाट में और सपना सेहरा सजाने का देख रहे हैं, उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर को अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। वहीं इस विवाद पर...
 

राम रहीम को इन कारणों के चलते नहीं मिल पाई पैरोल, जानिए वजह
साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी करार डेरा प्रमुख राम रहीम सुनारिया जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। राम रहीम को लगातार दूसरी बार पैरोल नहीं मिल पाई है। इस बार राम रहीम की पत्नी ने उसकी माता के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पैरोल की अर्जी हाई कोर्ट में लगाई। हाई कोर्ट ने इसकी जिम्मेदारी जेल अधीक्षक को सौंपी, लेकिन जिला स्वास्थ्य अधिकारी...
 

बेटे जिगर ने दी शहीद पिता को मुखाग्नि, हरियाणा पुलिस ने सम्मान में किए हवाई फायर
ट्रेनिंग के दौरान गोली लगने से मेरठ में शहीद हुए जिला के गांव खेड़ी खुम्मार के कृष्ण पुत्र ओमप्रकाश का आज गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। झज्जर के सैनिक रेस्ट हाऊस से गांव तक निकाली गई उनकी शव यात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शव वाहन के आगे युवाओं का बाइक काफिला चला। बाइक सवार युवा हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय और शहीद अमर रहे के नारे लगाते चले।
 

भाजपा वोट के लिए कोठे भी खुलवा सकती है: जयहिंद, सीएम के बयान पर दी प्रतिक्रिया
केन्द्र सरकार ने जब से धारा 370 व 35ए को कश्मीर से हटाने का फैसला लिया है, तब से देश भर में कश्मीर-कश्मीर हो रहा है। सोशल मीडिया पर तो इसके चर्चे इतने हो रहे हैं कि जिनकी कोई हद नहीं है। वहीं, कुछ लोग कश्मीर की लड़कियों को लेकर भद्दे कमेंट्स भी कर रहे हैं। कोई मजाकिया तौर पर कश्मीर में ससुराल बनाने की बात कर रहा है तो कोई वहां जमीन खरीदने का दावा कर रहा है।
 

देश के लिए बजरंग पूनिया ने ट्वीट की खूबसूरत पक्तियां, पढ़ आप भी हो जाएंगे खुश
मोदी सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने की वजह से  भारत के लोगों में खुशी का माहौल है हर कोई इस बात की खुशी मना रहा है। हर क्षेत्र से जु़डी शख्सियतें अपने-अपने अंदाज सें देश के लोगों को सोशल मीडिया के जरिए बधाइयां दे रहे है वहीं इस बीच एशियाई और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती में अनेक पदक जीत चुके दुनिया के नंबर एक पहलवान बजरंग पूनिया ने भी ट्वीट कर इस...
 

दो वाहनों के बीच पिसा ऑटो, चार की मौत, एक लड़ रहा जिंदगी की जंग (PICS)
हाईवे पर ओवरलोड वाहनों से हो रही मौत का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार देर रात खेड़की थाना अंतर्गत टोल प्लाजा के पास इसी तरह ओवरलोड वाहन की टक्कर से ऑटो में बैठे चार लोगों की जान चली गई। एक आदमी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
 

निर्माणाधीन ड्रेन में गिरे दो बच्चे, 20 मिनट की मशक्कत के बाद निकाले
 पलवल जिला के होडल में जन स्वास्थ विभाग द्वारा करोडोंं रुपए की लागत से श्याम कालोनी के निकट बनाई जा रही निर्माणाधीन ड्रेन के समीप खेल रहे दो बच्चे अचानक ड्रेन में जा गिरे। बच्चों के गिरने की जानकारी मिलते ही आसपास के सैंकडों लोग मौके पर एकत्रित हो गए और बच्चों को निकालने के लिए शोर मचाने लगे। मामले की सूचना होडल थाना पुलिस को भी दी गई। लेकिन जब तक पुलिस...
 

निजी अस्पताल की नर्स से धोखेबाज साथियों ने किया गैंगरेप (VIDEO)
देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस व सरकार भरसक प्रयास कर रही है कि कोई बहन या बेटी वहशियों के चंगुल में न फंसे। दुर्भाग्यवश कोई महिला यदि खुलेआम जा रही हो और वह बदमाशों के चंगुल में फंस जाए तो वह एक बार वह बच सकती है, लेकिन वहीं अगर कोई महिला जो घर से बाहर निकल कर कुछ हासिल करने लिए बाहरी लोगों पर विश्वास करती है...
 

Flipkart की डिलीवरी van लूटने वाले लुटेरे छात्र चढ़े पुलिस के हत्थे, ऐसे की थी लूट
सरकार भले ही छात्रों की मानसिक सोच को सुधारने के लिए समय समय पर विभिन्न प्रकार के अभियान चलाकर उनको सही दिशा में लाने का प्रयास कर रही हो, लेकिन फिर भी छात्र गलत संगत में पड़कर अपराध की ओर अग्रसर हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सोहना में देखने को मिला है, यहां गुरुग्राम के डीएसडी कॉलेज में पढऩे वाले 5 छात्रों ने फ्लिपकार्ट के सामान से भरी गाड़ी को लूट लिया।

 

Shivam