Haryana News Bulletin: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

9/11/2019 9:27:21 PM

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...
 

हाथ में फरसा लेकर खट्टर ने भाजपा नेता से कहा- गर्दन काट दूंगा तेरी, वीडियो वायरल
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक भाजपा नेता पर फरसा तान कर गर्दन काटने की धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस वीडियो के वायरल होने पर विपक्ष ने सीएम खट्टर पर निशाना साधा है। 
 

सीएम का ऐलान- दिवाली से पहले होगा हरियाणा विधानसभा चुनाव 
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, जिसकी तैयारियों में हर सियासी दल जोर-शोर से लगा हुआ है। इसी बीच सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आज चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता में चुनाव की तारीखों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश हित में किए गए कई तरह के फैसलों 
 

मानेसर लैंड स्कैम: सुनवाई के दौरान घंटों हुई बहस, कोर्ट नहीं पहुंचे हुड्डा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के खिलाफ पंचकूला विशेष सीबीआई कोर्ट में चल रहे मानेसर लैंड स्कैम केस की सुनवाई हुई। इस दौरान दोनों पक्षों में आरोपों को लेकर कई घंटों बहस हुई, मामले के मुख्य आरोपी व पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर हुडा किन्हीं कारणों के चलते कोर्ट नहीं पहुंंच पाए। पिछली सुनवाई के दौरान मामले...
 

हरियाणा सरकार ने बदले 9 एचसीएस, यहां देखे पूरी लिस्ट
हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से आज बुधवार को नौ एचसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिनकी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं। 
 

इनेलो को लगा एक और झटका, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल ने छोड़ी पार्टी
इनेलो पार्टी  को एक और झटका लगा है। इनेलो शासन काल में शहरी निकाय मंत्री रहे सुभाष गोयल ने इनेलो पार्टी का साथ छोड़ दिया है। हांसी से इनेलो के पूर्व विधायक गोयल ने अभी अपने राजनीतिक भविष्य के पत्ते नहीं खोले हैं,
 

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को आज भी सरकार से आस, राशि और नौकरी मिलने की उम्मीद
मॉरीशस में अंतरराष्ट्रीय मैराथन में गोल्ड जीत चुके यमुनानगर के छछरौली एरिया के नवाज़पुर गांव के खिलाड़ी अनिल को आज भी सरकार की और से मदद का इंतज़ार है।एथलीट अनिल का कहना है कि वो राज्य स्तर राष्ट्रीय स्तर और अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर चुके है...
 

अब तक का दूसरा सबसे महंगा चालान, ओवरलोड डंपर पर ठोका लाखों का जुर्माना
देशभर में नए ट्रैफिक नियमों को लेकर हड़कप मचा हुआ है। किसी स्कूटी वाले का 23 हजार रुपए का चालान कटा तो किसी को 46 हजार रु के जुर्माने की रसीद थमा दी गई। अबकी बार हरियाणा के रेवाड़ी में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर एक डम्पर पर जो जुर्माना लगा है
 

रात के अंधेरे में पकड़ा 6 फुट लंबा अजगर, लोगों में मचा हड़कंप
सिकन्दरपुर बोर्डर एम जी रोड स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क से 6 फुट लंबा अजगर रैस्क्सू किया गया है। स्थानीय लोगों द्वारा अजगर को देखे जाने के बाद वाइल्ड लइाफ सोसायटी को फोन किया। रात का अंधेरा होने की वजह से इसे रैस्क्यू करने में समय लगा।
 

पति-पत्नी के झगड़े में गई पत्नी की जान, आरोपी गिरफ्तार
गुरुग्राम में पति और पत्नी के बीच हुए झगड़े में पत्नी की मौत हो गई है।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। दरअसल कल शाम पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी दौलताबाद कुदी गाव में 26 वर्षीय विवाहिता सरोज की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने जांच...
 

फेसबुक पर दोस्ती कर रेप की घटना को दिया अंजाम, आरोपी अभी तक फरार
फरीदाबाद में तीन माह पहले एक बी कॉम की छात्रा के साथ हुए बलात्कार मामले में पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज पीड़ित छात्रा, उसके परिजनों और संस्थाओं ने मिलकर आज पुलिस आयुक्त कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। 

 

 

Shivam