Haryana News Bulletin: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

8/11/2019 10:48:18 PM

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...

हरियाणा में JJP-BSP हुआ गठबंधन, मिलकर लड़ेंगे आगामी विधानसभा का चुनाव
मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने हरियाणा के मुख्य विपक्षी दल इनेलो के साथ पुराने रिश्तों को पूरी तरह से पहले ही खत्म कर दिया है वहीं अब बसपा ने आगामी विधानसभा में बीजेपी औऱ कांग्रेस को टक्कर देेेने के लिए जननायक जनता पार्टी से गठबंधन कर लिया है।
 

रोचक: 1857 की क्रांति में नूंह की अहम भूमिका, अंग्रेजों ने 52 लोगों को फांसी पर चढ़ा दिया था
 हरियाणा के सबसे पिछड़े जिले कहे जाने वाले मेवात की भूमि का अपना अलग ही इतिहास है। यहां के युवा देश की आजादी के खातिर अंग्रेजों कि सेना से लड़ते हुए 1857 में शहीद हुए थे। मेवात के इतिहासकारों ने बताया कि 1857 में मेरठ से अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लहर उठी तो दिल्ली के दक्षिण में आबाद हरियाणा के मेवात की आवाम ने इस जंग के आजादी में जोश खरोश से...
 

सीएम का एक और विवादित बयान- मंगल पांडेय की वजह से 90 साल देरी से मिली आजादी
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कश्मीर मामले के बाद एक और विवादित बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने इतिहास की बात दोहराते हुए कहा है कि मंडल पांडेय की वजह से देश को आजादी मिलने में 90 साल की देरी हुई है। अगर मंडल पांडेय नहीं होता तो देश 1857 में ही आजाद हो जाता।
 

सड़क छाप रोमियो की भाषा बोल रहे हैं सीएम खट्टर: सुमित्रा चौहान, नालायक भी कहा
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने भाषण के दौरान कश्मीरी लड़कियों की चर्चा कर एक नया विवाद उपजा दिया है। हालांकि सीएम मनोहर लाल ने इस बयान को लेकर अपनी सफाई भी दी है, इसके बावजूद भी विपक्ष सीएम को आड़े हाथों लिए हुए है। विपक्ष इस मुद्दे को जमकर भुनाने की कोशिश कर रहा है, जिसमें सीएम खट्टर व भाजपा को काफी भला-बुरा कहा जा रहा है।
 

हरियाणा में कांग्रेस की महिला नेता से मारपीट, देखें वायरल वीडियो (VIDEO)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों आपस में लड़ते दिख रहे हैं। वीडियो में लड़ रहे लोगों में एक महिला जो महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता सविता चौधरी हैं। उनका आरोप है कि कार की पार्किंग को लेकर उनके साथ पड़ोसियों न मारपीट की है। इस मामले में सविता चौधरी पर पुलिस में शिकायत दे दी है, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते...
 

ओम प्रकाश चौटाला की पत्नी स्नेहलता का निधन, 8 बजकर 25 मिनट पर ली अंतिम सांस
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की पत्नी स्नेहलता को लेकर आज सुबह से उनके निधन की खबरें उड़ी थी, यहां तक कि कई टीवी चैनलों ने उनकी मौत की खबर चला दी थी, हालांकि बाद में असलियत सामने आई कि स्नेहलता की हालत बेहद नाजुक है और उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अभी खबर मिली है दिनभर वे वेंटिलेटर पर रही और आज रात...
 

हरियाणा में जेजेपी बसपा का गठबंधन माने जीरो प्लस जीरो: इनेलो
 आज दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी व बहुजन समाज वादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में गठबंधन के साथ उतरने का फैसला किया है। जिसको लेकर इंडियन नेशनल लोकदल ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए जेजेपी बसपा के गठबंधन को जीरो प्लस जीरो बताया है।
 

हनीट्रैप मामला: लाइव वीडियो आया सामने ,वकील के आफिस में हो रहा रुपयों का लेनदेन
सोहना सिटी थाना पुलिस ने हनीट्रैप मामले में डिलिग कराने वाले आरोपी वकील को भी गिरफ्तार कर लिया है वही वकील को आज अदालत में पेश कर भौंडसी सिथत जिला कारागार में भेजा जाएगा।गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व एक महिला ने एक निजी हस्पताल के संचालक व उनके एक अन्य दोस्त पर नोकरी का झांसा देकर जबरन गैंग रेप करने का आरोप लगाया था जिस शिकायत पर सोहना...
 

ओवरलोड ऑटो रिक्शा से टकराई स्कूल बस, दर्जनभर लोग घायल (VIDEO)
 
रविवार को फतेहाबाद में एक समारोह में शिरकत करने के लिए जाते लोगों की बस की कुलां-भूना मार्ग पर गांव लहरियां के पास एक ओवरलोड ऑटो से टक्कर हो गई। जिससे बस में सवार कई लोगों को चोटें आईं हैं, वहीं बस चालक की स्थिति गंभीर बताई गई है।
 

शातिर ए.टी.एम. चोर गिरफ्तार, हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ से 12 वारदातों को अंजाम देना कबूला
कैथल सी.आई.ए.-2 ने एक ऐसे ही शातिर ए.टी.एम. चोर को गिरफ्तार कर किया है, जो ए.टी.एम. मशीन से पैसे निकालने के दौरान लोगों की मदद के बहाने उनका ए.टी.एम. लेकर स्कैमर मशीन में ए.टी.एम. को स्कैन कर लेता था और बाद में डूप्लीकेट (क्लोन) ए.टी.एम. तैयार करके पैसे निकाल लेते थे। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम प्रदीप निवासी जगदीश कालोनी हांसी के रूप में...

Shivam