Haryana News Bulletin: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

7/11/2019 10:52:59 PM

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...

कृषि मंत्री धनखड़ की मौजूदगी में भिड़े दो भाजपा नेताओं के कार्यकर्ता
प्रदेश कांग्रेस की गुटबाजी के बाद हरियाणा भाजपा में भी अब गुटबाजी दिखने लगी है। रोहतक के महम विधानसभा सीट पर टिकट की दावेदारी को लेकर आज यहां कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की मौजूदगी में बलराज कुंडू व शमशेर खरखड़ा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस पर धनखड़ ने कहा कि टिकट देना हमारे हाथ में है, कार्यकर्ता इस प्रकार आपस में भिड़ कर बैठक को खराब...

गठबंधन टूटने की चर्चाओं पर बोले दिग्विजय, नहीं चाहते AAP और JJP हो अलग
आम आदमी पार्टी और जे.जे.पी के गठबंधन टूटने की चर्चाओं पर जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला का बड़ा बयान सामने आया है उनका कहना है की हम और आम आदमी पार्टी के लोग सम्मान विचारधारा के है और मैं नहीं चाहता की आप और जेजेपी अलग हो जाएं। उन्होंने कहा कि गठबंधन टूटने को लेकर हमें कोई सन्देश नहीं मिला है। दरअसल आम आदमी पार्टी के नेता...

विधानसभा स्पीकर पर की आपत्तिजनक पोस्ट, 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
टेक्नोलॉजी के युग मे सोशल मीडिया जहां लोगों को एक दूसरे के साथ जोड़ता है वही इसका कुछ लोग दुरुपयोग भी करते हैं ऐसा ही इस मामले में हुआ है जहां सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना इन 4 लोगों को भारी पड़ गया है दरअसल विधानसभा सभा अध्य्क्ष कवँरपाल गुर्जर व उनके पुत्र निश्चल चौधरी के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने व भाजपा कार्यकर्ता...

इनेलो नेता के बेटे पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, बड़े घोटाले की आशंका
अंबाला से इनेलो नेता ओंकार सिंह के बेटे के खिलाफ स्टेट विजिलेंस ने मामला दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें भी बना दी गई हैं। इस मामले में एसपी विजिलेंस ने बड़े घोटाले की आशंका जताई है। पुलिस के मुताबिक, ओंकार सिंह के बेटे दमनप्रीत सिंह सहित दो अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी , 420 , 467 , 468 , 471 के तहत मामला दर्ज किया है।

बसों के फेरे बढ़ाए जाने की मांग को लेकर बिफरे छात्र, पुलिसकर्मियों ने खदेड़ा
भिवानी बस अड्डे पर आज गांव सुई व बलियाली के छात्र-छात्राओं ने गांव में बसों के फेरे बढ़ाए जाने को लेकर जमकर बवाल काटा। भिवानी बस अड्डे के गेट को बंद करने का प्रयास किया। इसके बाद मौके पर पहुुंची पुलिस ने छात्र-छात्राओं को खदेड़ा, तब छात्र-छात्राओं ने बस अड्डे पर आवागमन की बाधा को खत्म किया।

मदवि की फीस वृद्धि वापस न लिए जाने पर छात्र करेंगे सीएम के कार्यक्रम का विरोध
महृषि दयानंद विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में फीस वृद्धि हुई है, जिसे लेकर छात्रों में रोष है। इसी को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया और रोहतक स्थित सहकारिता राज्यमंत्री के आवास पर जाने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने बेरिकेट लगा कर छात्रों को रास्ते में ही रोक लिया। मौके पर नायब तहसीलदार पहुंचे और छात्रों की मांग का ज्ञापन लिया। छात्रों ने ऐलान किया कि अगर फीस...

जोमैटो कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय से ढाबे वाले की मारपीट, मामला गरमाया
ऑनलाईन फूड आर्डरिंग व डिलीवरी की करने वाली कंपनी जोमैटो के एक कर्मचारी के साथ यमुनानगर के चमकीला ढाबा पर रॉड से मारपीट करने का मामला सामने आया है। जोमैटो कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय के साथ मारपीट का यह मामला और गरमा गया, जब कुछ अन्य युवक के उक्त ढाबे पर जाकर तोड़-फोड़ कर दी। फिलहाल, हमले में घायल युवक को ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है, वहीं ढाबे पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बैंक में पैसा निकलवाने आए व्यक्ति का रूपयों से भरा बैग लेकर चोर फरार
गोहाना में बदमाशों के लगातार हौसले कितने बुलंद होते जा रहे हैं, इसका अंदाजा शहर में लगातार बढ़ती लूट डकैती चोरी की घटनाओं से लगाया जा सकता है। ताजा मामला गोहाना के पीएनबी बैंक का है, जहां बैंक में पैसे निकलवाने आए एक व्यक्ति के पैसे से भरे थैले को दो युवक कैश काउंटर से उठा कर फरार हो गए। थैले में 35 हजार रुपए व बैंक की पास बुक के इलावा और भी कई...

गुरुग्राम डीपीएस से निकाले गए 150 बस ड्राइवर और कंडक्टर धरने पर बैठे
गुरुग्राम के सेक्टर 45 स्थित डीपीएस स्कूल से निकाले गए 150 कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें बेवजह स्कूल से निकाला गया है, जबकि सभी कर्मचारी सालों से स्कूल में कार्यरत थे, जिन्हें 1 महीने पहले स्कूल से निकाल दिया गया। इसमें अधिकांश कर्मचारी बस ड्राइवर और कंडक्टर हैं।

गुरु-शिष्या का रिश्ता हुआ तार-तार, छात्रा के साथ अध्यापक ने की छेडछाड़
हमारे समाज में अध्यापक को गुरु का दर्जा दिया जाता है पर पलवल से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने गुरु व शिष्या के रिश्ते को तार-तार कर दिया। दरएअसल प्राईमरी अध्यापक ने 9वीं कक्षा की 13 वर्षीय छात्रा के साथ छेडछाड़ व अश्लील हरकतें की। जांच अधिकारी एएसआई प्रवीण ने बताया कि एक पीडि़त व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी बेटी कक्षा आठवीं तक गांव के...

Shivam