Haryana News Bulletin: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

7/12/2019 10:53:26 PM

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...

हरियाणा के अनेक जिलों में सात गुना बढ़ा प्रदूषण का स्तर, घर से निकलें तो पहने मास्क
मानसून का सीजन जहां नई उमंग और खुशी लेकर आता है, वहीं इन दिनों हरियाणा के अनेक जिलों में हालत बेहद खराब बने हुए हैं। आसमान में काले बादलों की जगह रेत की मोटी परत छाई हुई है। पिछले चार दिनों से बने हालतों के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। एक ओर पारा 40 के आसपास चल रहा है, वहीं वातावरण में नमी और रेत के कॉकटेल आम जन-मानस की सांसों पर प्रतिबंध...
 

हरियाणा कैबिनेट की अगली बैठक 16 जुलाई को होगी
हरियाणा कैबिनेट की आगामी बैठक मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में 16 जुलाई को शाम 4 बजे चंडीगढ़ में होगी। गौरतलब कि कैबिनेट की पिछली बैठक 25 जून को हुई थी, जिसमें 28 एजेडों पर चर्चा की गई। इनमें से एक एजेंडे को छोड़ बाकी सभी को मंजूरी मिल गई...
 

केवल भाजपा ही हरियाणा के लोगों को प्यार करती है: मनीष ग्रोवर
ग्रीवेंस कमेटी की बैठक लेने पहुंचे सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि भाजपा को छोड़ किसी को भी हरियाणा की धरती से प्यार नहीं है, ना तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा और ना ही आम आदमी पार्टी, जेजेपी या इनेलो को हरियाणा से प्यार है। केवल भाजपा ही हरियाणा के लोगों को प्यार करती है। वहीं सपना चौधरी पर दिग्विजय सिंह की टिप्पणी को लेकर कहा कि सभी लोगों को महिलाओं का...
 

भाजपा में शामिल हो सकते हैं बसपा विधायक टेकचंद शर्मा, कार्यकर्ताओं को ज्वाईन करवाई पार्टी
विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भाजपा पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके तहत पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा ने अपने समर्थकों को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई है। जिनमें चार जिला पार्षद और 86 सरपंच और 40 ब्लॉक समिति के मेंबर व सैंकड़ों ऐसे लोग हैं जो ग्रामीण क्षेत्र में अपनी सामाजिक छवि के लिए जाने जाते हैं। बीजेपी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने सभी...
 

ओम प्रकाश चौटाला ने दिल्ली हाईकोर्ट में लगाई पैरोल की गुहार
इनेलो सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने तिहाड़ जेल से पैरोल पाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में पैरोल की मांग करते हुए ओमप्रकाश चौटाला ने अपने पोते अर्जुन चौटाला की सगाई में शामिल होने की बात कही है। अर्जुन चौटाला का सगाई का कार्यक्रम सिरसा के तेजाखेड़ा गांव स्थित...
 

विज ने दिखाया गब्बर रूप: संस्पेंड करने के बाद SHO को बोले मेरी गाड़ी में बैक गियर नहीं
कैथल में आज जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में भाग लेते हुए हरियाणा के खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपना गब्बर वाला रूप दिखाया। जिसमें आज गब्बर की गाज पुलिस विभाग पर गिरी। दरअसल, 2007 के एक मामले में थाना कलायत के एसएचओ अनूप कुमार द्वारा एफआईआर दर्ज...
 

तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवार मां-बेटे को कुचला, बेटे की दर्दनाक मौत
रादौर के अनाजमंडी चौंक पर आज एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक पर जा रहे मां-बेटे को कुचल दिया। इस हादसे में बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पंहुची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई में...
 

बंदूक की नोक पर दुकानदार से 90 हजार लूटे, हफ्ते भर में लूट की तीसरी घटना
पिछले एक सप्ताह में लूट डकैती चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन पुलिस अभी तक अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। ताजा मामला देर रात का है, जहां अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने दुकान बंद कर घर जा रहे एक दुकानदार से बंदूक की नोक पर 90 हजार कैश व सामान छीन कर मौके से फरार हो गए। वहीं घटना के बाद पीड़ित...
 

अंबाला में सेंट्रल में भिड़े बिश्नोई ग्रुप व राणा ग्रुप के कैदी, 84 पर मामला दर्ज
अंबाला में सेंट्रल में कल देर शाम बंदियों के 2 गुट आपस में भिड़ गए। जिस दौरान बन्दियों व जेल कर्मियों को भी चोट आई। इस मामले में जेल प्रशासन ने 84 बन्दियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि जेल में भिडऩे वाले कैदियों के गुट लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप व भूपी राणा ग्रुप के जो जेल के अंदर अपना वर्चस्व कायम करने में लगे रहते हैं।
 

बहुचर्चित गैंगरेप कांड में आरोपियों दोषी करार, 15 को होगा सजा का ऐलान
कहते है भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं है। ताजा उदाहरण सामने आया है फरीदाबार से जहां एक गैंगरेप पीडिता को करीब 3 साल बाद न्याय मिला है।  बता दें कि  महिला के साथ मथुरा-वृंदावन मे अक्टूबर, 2015 को सामूहिक बलात्कार हुआ था जिसमें रामपाल और परवीन मुख्य रूप से शामिल थे। इस शर्मनाक वारदात का आरोपियों ने एमएमएस बनाकर पीडिता..

Shivam