Haryana News Bulletin: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 09:37 PM (IST)

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...
 

हरियाणा में कोरोना- 780/342: सोनीपत में फिर फूटा कोरोना बम, पढ़ें आज की रिपोर्ट
हरियाणा में काेराेना वायरस संक्रमित मरीजाें की संख्या में तेजी से बढ़ाेतरी हाे रही है। प्रदेश में दिन प्रतिदिन बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को राज्य में 50 नए मामले आए...
 

दर्दनाक हादसा: ट्रेन के इंजन की चपेट में आए 3 बच्चे, तीनाें की माैके पर माैत
हरियाणा के हिसार में आज एक दर्दनाक हादसा हाे गया। यहां रेलवे इंजन की चपेट में आने से 3 बच्चाें की माैके पर माैत हाे गई। यह हादसा घोड़ा फार्म के समीप हुआ। इस हादसे के बाद परिवाराें में हाहाकार मच गया।
 

सोनीपत में फिर फूटा कोरोना का बम, 11 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुचा 118 पर​​​​​​​
हरियाणा का जिला सोनीपत जो पहले से ही रेड जोन में चल रहा है। अब यहां कोरोना बम फूट गया है। स्वास्थ्य विभाग की नई अपडेट के मुताबिक, सोनीपत जिले में एक साथ 11 नए पॉजिटिव केस मिले हैं...
 

खाकी के रौब से भयभीत हुए मार्केट कमेटी सचिव, थानेदार ने दी सरेआम एफआई दर्ज करने की धमकी
विवादों से झज्जर सिटी थाने के पुलिस कर्मचारियों का पुराना नाता रहा है। एक फोटो जर्नलिस्ट पर झूठा मुकद्दमा दायर कर उसे पूरी रात पुलिस थाने में टॉर्चर करने व झज्जर के एक दुकानदार से जबरदस्ती पीने के लिए हुक्का...
 

खेतों में अवशेष जलाने वाले किसान पर कृषि विभाग ने लगाया जुर्माना, वायरल हुआ था वीडियो
फतेहाबाद जिले के उपमंडल टोहाना में फसलों का अवशेष जलाने पर कृषि विभाग हरियाणा ने एक किसान पर जुर्माना लगाया है। खेतों में अवशेष जलाने के वीडियो कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था...
 

औद्योगिक क्षेत्र में 50 दिन बाद शुरू हुई फैक्ट्रियां, हरियाणा सरकार की हिदायतों पर चलेगा काम
करीब 50 दिन बाद बहादुरगढ़ में 1200 से ज्यादा फैक्ट्रियों में काम शुरू हो गया है। उद्यमियों ने ऑनलाईन परमिशन हासिल कर काम शुरू किया है। दरअसल हरियाणा सरकार ने उद्यमियों को काम शुरू करने की हिदायतें दी थी। 
 

ऑटो चालकाें का छलका दर्द, बाेले- किस्त पूरी करें या फिर परिवार के लिए कमाएं
रोहतक शहर में ऑटो चालकों व ई रिक्शा चलाने वाले लोगों को जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान छूट दी गई है,लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के चलते कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए गए। जिसके तहत महज 2 सवारियों को लेकर यह लोग चल सकते हैं। 
 

​​​​​​​लॉकडाउन का असर: कुत्ते व बंदरों के काटने के मामलों में आई भारी कमी ​​​​​​​
कोरोना महामारी के दौरान देशभर में लगाए गए लॉक डाउन के चलते पलवल में कुत्ते व बंदरों के काटने के मामलो में भारी कमी आई है। अस्पताल के एंटी रैबीज क्लिनिक इंचार्ज की माने तो लॉकडाउन से पहले अस्पताल में कुत्ते व बंदरों...
 

बेसमेंट में स्थित फर्नीचर शोरूम में लगी आग, 3 घंटों के बाद पाया गया काबू
शहर की रेड स्क्वेयर मार्केट स्थित पीसी ज्वलैर्स वाली बिल्डिंग में आज सुबह आग लग गयी। ये आग ज्वैलर्स शोरूम के नीचे बेसमेंट में बने फर्नीचर शोरूम में लगी। आग लगने का कारण नहीं पता लग सका।
 

जमीनी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चलाई गोलियां, VIDEO हुआ वायरल
पलवल में जमीनी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी। गोली चलाने वाले पक्ष की तरफ से चार-पांच राउंड फायरिंग की गई। गोली चलने का वीडियो मौके पर मौजूद किसी ने मोबाइल...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static