Haryana News Bulletin: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 09:55 PM (IST)

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...
 

दुष्यंत ने अपने नेता के पक्ष में लिया खुला स्टैंड, कहा- शराब घोटाले में सतविंदर राणा अभी दोषी नहीं
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोनीपत शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार जेजेपी नेता सतविंदर राणा के पक्ष में खुला स्टैंड लिया। आज चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने...
 

शराब घाेटाला: अभय चौटाला ने JJP पर बाेला हमला, गृहमंत्री अनिल विज काे दी बधाई
हरियाणा में लॉकडाउन के दाैरान हुए शराब घोटाले में जेजेपी नेता सतविंदर राणा की संलिप्तता को लेकर ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने जेजेपी पर कड़ा प्रहार करते हुए बयान जारी किया है
 

बड़ी खबर: खुद CBI जांच का सामना कर रहे शराब घोटाले की जांच करने वाले IAS टीसी गुप्ता
हाल ही में सामने आया सोनीपत शराब घोटाला जिसमें हरियाणा पुलिस के अधिकारियों की मिलीभगत की गंदी बू शामिल है। इस घोटाले के उजागर होने के बाद हरियाणा सरकार ने जिस आईएएस अधिकारी को इसकी जांच की कमान सौंपी है...
 

क्वारेंटाइन सेंटर में क्या होती हैं सुविधाएं, दिल्ली पुलिस के जवान ने बताई हकीकत (वीडियो वायरल)
जैसा कि आपको पता ही होगा कि इस समय देश में कोरोना का प्रकोप चल रहा है, जिससे निजात पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। वहीं, यदि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस के संदिग्ध पाया जाता है...
 

आइसोलेशन वार्ड में भर्ती सवा साल की बच्ची के लिए मांगने पर भी नहीं मिल रहा दूध
रेवाड़ी के गांव खटवाली निवासी कोरोना पॉजिटिव मिले दिल्ली पुलिस जवान के परिजन व ग्रामीण सहित 20 लोग जिला नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट है। 
 

हरियाणा में कोरोना- 854/466: सोनीपत में पहली व राज्य में कुल 13 मौतें, 12 दिन में दाेगुने हुए केस
हरियाणा में काेराेना वायरस संक्रमित मरीजाें की संख्या आज 854 पहुंंच गई। राज्य में 12 दिन में काेराेना पाॅजिटिव केस दाेगुने हाे गए हैं। लगातार संक्रमित मरीजाें की संख्या में बढ़ाेतरी हाे रही है। जाेकि चिंता का विषय है।
 

जल्द ही बढ़ेगी भारतीय वायुसेना की ताकत, जुलाई में मिलेंगे 4 राफेल लड़ाकू विमान
जल्द ही भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ने वाली है। इस साल जुलाई के अंत तक भारत को पहले चार राफेल फाइटर प्लेन मिल जाएंगे। फ्रांस से सीधा ये हरियाणा के अंबाला स्थित एयरबेस में उतारे जाएंगे।
 

डिपो होल्डर ने गरीब महिला को दी गालियां, कहा- 'जूता मारूंगा तो भागी चली जाएगी'
हरियाणा के जिला सोनीपत में डिपो होल्डर द्वारा राशन लेने आई एक गरीब महिला को गाली देने व जूता मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। राशन की दुकान में घटना के वक्त मौजूद अज्ञात शख्स...
 

दादरी में मुंबई से लौटी महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, विभाग ने क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन किया घोषित
दादरी जिला के ग्रामीण क्षेत्रों के बाद अब शहर में भी कोरोना का पॉजिटिव केस आया है। यहां शहर के वार्ड एक में चम्मापूरी क्षेत्र की 48 वर्षीय महिला काेराेना संक्रमित मिली। महिला 12 को मुम्बई से लौटी थी।
 

9 बच्चों का बाप घर लाया सौतन, विरोध करने पर पहली बीवी को पीटा, बेटे का हाथ तोड़ा
समीपतर्वी गांव मलाई निवासी शाकिर ने उटावड़ थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि वे अपने पिता की 9 संतानें हैं। उसके पिता ने पड़ोस की एक औरत से दूसरी शादी कर ली और उसे लेकर गुरूग्राम में रहने लगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static