Haryana News Bulletin: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 10:37 PM (IST)

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...

फिर बढ़ा घग्घर का पानी, जलस्तर बढ़ते रहने से आ सकती है बाढ़
घग्गर नदी का जलस्तर आज एक बार फिर बढ़ गया है, हालांकि कल जलस्तर कम होने से किसानों ने राहत की सांस ली थी। कल तक घग्घर नदी में 22,000 क्यूसिक पानी था, लेकिन आज 1500 क्यूसिक पानी बढ़ जाने से किसानों के साथ-साथ प्रशासन की भी परेशानियां बढ़ गई हैं। अब घग्घर नदी में 23500 क्यूसिक पानी आ गया है। आने वाले दिनों तक अगर यूं ही पानी बढ़ता गया तो सिरसा में...
 

लुटेरों का अड्डा बना साइबर सिटी, पुलिस की साख पर सवालिया निशान
गुरुग्राम में लुटेरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, एक के बाद कभी गन प्वाइंट पर लूट तो कभी स्नैचिंग द्वारा लूट के मामलों ने गुरुग्राम पुलिस की साख पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। इस बार एक लूट की वारदात शिवाजी नगर थाने के के अंतर्गत आने वाली खांडसा मंडी से सामने आई है, जहां 2 बाइक सवार युवकों ने गाड़ी सवार शख्स से 5 लाख 50 हजार लूट लिए।
 

प्राचीन काल में भी विश्व गुरू कहलाता था भारत, आज भी उच्च शिक्षा का प्रदाता: राज्यपाल
जींद के चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य है कि विद्यार्थीयों का सर्वांगीण विकास करना, भारत प्राचीन काल में भी विश्व गुरू कहलाता था और यहां पर उच्च श्रेणी की शिक्षा प्रदान की जाती थी। राज्यपाल ने कहा कि वे इस विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों...
 

हरियाणा: कच्चे कर्मचारियों के लिए 'पक्की' खुशखबरी, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
हरियाणा में सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कच्चे कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में स्वीकृत पदों पर काम करे कच्चे कर्चमचारियों को पक्के कर्मचारियों के समान मूल वेतन देने का फैसला लिया है। इसके साथ ही उन्हें हर 6 महीने बाद महंगाई भत्ता भी दिया जाएगा। सरकार ने इस संबंध में सभी महकमों, बोर्ड निगमों, स्थानीय निकाय, विश्वविद्यालयों और सरकारी कंपनियों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
 

रद्द होगा 510 बसों के हायर करने का एग्रीमेंट, कोर्ट में सबमिट होगी लिखित रिपोर्ट
हरियाणा रोडवेज में किलोमीटर स्कीम के तहत 510 बसें हायर करने के मामले को लेकर आज पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें सरकार ने विजिलेंस जांच की रिपोर्ट को कोर्ट के समक्ष रखी, साथ ही मामले में एफिडेविट भी कोर्ट के समक्ष रखा। इस दौरान हरियाणा सरकार ने कहा कि हमने विजिलेंस रिपोर्ट के आधार पर 510 बसों के एग्रीमेंट को रद्द करने का फैसला लिया...
 

कबड्डी वर्ल्ड कप: इंडिया टीम का कैप्टन बना कैथल का अमरजीत
मलेशिया के मलाका शहर में आयोजित हो रहे कबड्डी के वर्ल्ड कप में कैथल हलके के गांव गुहना निवासी अमरजीत फौजी का सिलेक्शन हुआ है। अमरजीत के खेल को देखते हुए उन्हें दूसरे ही मैच में कप्तान बना दिया गया। पहले दिन इंडिया टीम के 2 मैच हुए। पहला मैच नार्वे देश की टीम के साथ खेला गया है। यह मैच इंडिया ने 105-15 से जीता। दूसरे मैच में इंडिया ने ईराक 68-26 से हरा दिया...
 

नकली करेंसी चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, आरोपी ने कहा- पहली बार किया
हरियाणा के जिला यमुनानगर में पडऩे वाले कस्बे रादौर में नकली करेंसी चलाने वाला गिरोह का भंडाफोड़ कर उसके दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। रादौर के गांव जठलाना इलाके में पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को काबू कर उनके कब्जे से 30 हजार के सौ-सौ रूपये के जाली नोट बरामद किए है। हालांकि इस गिरोह का सरगना अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। फिलहाल पुलिस..
 

स्टाफ की कमी के चलते बंद पड़ा है सरकारी अस्पताल, तीन महीने पहले ही सीएम ने किया था उद्घाटन
रादौर के गांव अंटावा में सरकार द्वारा 2 एकड़ पंचायती भूमि पर लगभग साढ़े तीन करोड़ रूपए की लागत से बनाए गए प्राईमरी हेल्थ सेंटर का लगभग तीन महीने पहले मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा उद्धाटन किया गया था। लेकिन महीनों बीत जाने के बावजूद आज तक अस्पताल में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। विभाग की ओर से करोड़ों रूपए की लागत से बने...
 

सनसनी: बंद घर में मिली चार लोगों की लाश, बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस की दी सूचना
सोनीपत के गोहाना उपमंडल के गांव दोदवा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक बंद घर के अंदर परिवार के ही चार सदस्यों की लाशें सड़ी-गली हालत में मिली हैं। शवों की पहचान घर के ही पिता, दो पुत्र व एक पुत्री के रूप में हुई है, इनकी मौत दो या तीन दिन पहले ही हुई है। मामले की भनक तब लगी बच्चों के स्कूल न जाने पर सरकारी स्कूल के शिक्षक ने दूसरे...
 

ओवरटेकिंग को लेकर हुआ झगड़ा, शख्स को उतारा मौत के घाट
फरीदाबाद में कानून और पुलिस का खौफ किस कदर लोगों के मन से गायब होता जा रहा है इसका ताजा उदाहरण देर रात को देखने को मिला जब फरीदाबाद की संजय गांधी मेमोरियल नगर के रहने वाले लखमी चंद और उसके भाई के साथ पानी माफियाओं ने सरेआम मारपीट की। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां जहां उपचार के दौरान लखमी चंद की मौत हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static