Haryana News Bulletin: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

4/28/2020 8:07:33 PM

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...
 

सरकार ने साल भर कोई नौकरी नहीं देनी तो HSC और HPSC चेयरमैन कौ सैलरी क्यों: हुड्डा
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा सरकारी भर्तियों पर एक साल तक रोक लगाने के फैसले की पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कड़े शब्दों में आलोचना की है। उन्होंने कहा कि युवा पिछले काफी समय से लगातार पूरे देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी की मार झेल रहा है।
 

1 साल तक भर्ती न करने के फैसले पर बोले विजय बंसल- सरकार का युवाविरोधी चेहरा हुआ बेनकाब
राज्य व केंद्र सरकार हमेशा से आमजनमानस के हितों के खिलाफ कार्य करती आई है ।  कोरोना लोकडाउन के समय तमाम राजनीतिक, सामाजिक व अन्य संस्थाओं ने सरकार का साथ देने के लिए हाथ आगे बढ़ाया...
 

हरियाणा में कोरोना 308/224: एक ही परिवार के 5 सदस्य संक्रमित, जानिए राज्य की स्थिति
हरियाणा में आज मंगलवार शाम तक कोरोना वायरस का आंकड़ा 308 पर जा पहुंचा है। झज्जर जिले में एक ही परिवार के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राहत की बात यह है कि पॉजिटिव मामले...
 

पहले खुद बना फर्जी पुलिस वाला, फिर होमगार्ड की नौकरी लगवाने की एवज में की लाखोंं रुपए की धोखधड़ी​​​​​​​
पलवल में फर्जी पुलिस वाला बनकर होमगार्ड की नौकरी लगवाने की एवज में लोगों से धोखाधड़ी कर लाखोंं रुपए हड़पने व फर्जी नियुक्ति पत्र थमाने वाले आरोपी को अपराध जांच शाखा पुलिस ने गिरफ्तार...
 

हरियाणा पुलिस ने अकेले रह रहे बुजुर्ग का घर पहुंचकर बर्थडे मनाया, CM खट्टर ने शेयर की VIDEO
लॉकडाउन में पुलिस लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और घरों में रहने के लिए सख्ती दिखाती नजर आ रही है। लेकिन पंचकूला में पुलिस ने एक बुजुर्ग को ऐसा सरप्राइज दिया कि उनकी आंखें नम हो गई।
 

हरियाणा: यहां रोके नहीं रूक रहा कोरोना का कहर, अब पुलिस जवान की पत्नी भी मिली पॉजिटिव
शासन व प्रशासन के लाख प्रयासोंं व लॉकडाउन को लेकर किए गए इंतजाम के बावजूद भी झज्जर जिले में कोरोना का कहर रोके नहीं रूक पा रहा है। मंगलवार को आई एक रिपाेर्ट में पुलिस के उस जवान...
 

अब हरियाणा का ये बॉर्डर हुआ पूरी तरह सील, पास धारक और आई कार्ड वालाें की एंट्री भी बैन
झज्जर जिले में बीते कल कोरोना के 5 पॉजिटिव केस सामने के बाद जिला प्रशासन और भी सख्त हो गया है। यह 5 केस दिल्ली की ट्रैवल हिस्ट्री से जुड़े थे। इसलिए राजधानी दिल्ली से सटी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
 

1 महीने से लॉकडाउन में फंसे पिता को लेने गया बेटा, अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दोनों की मौत ​​​​​​​
कोरोना के चलते लॉक डाउन है और पहियों की रफ्तार भी रुकी हुई है, वहीं जहां आम आदमी घरों में कैद है ऐसे में गोहाना पानीपत हाइवे पर गांव चिड़ाना के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार एक पिता पुत्र को टक्कर मार दी...
 

गाड़ी के आगे लगा था ब्रेड सप्लाई का स्टीकर, चेकिंग की तो बरामद हुई 50 शराब की पेटियां
 फरीदाबाद के एक्साइज विभाग ने अवैध शराब की एक गाड़ी को पकड़ा है जिसमें बीयर और शराब के लगभग 40 से 50 पेटियां ले जाई जा रही थी। पुलिस और एक्साइज विभाग को चकमा देने के लिए इस गाड़ी के आगे ब्रेड सप्लाई का स्टीकर लगा हुआ था।
 

सनसनीखेज: बच्चों ने अपनी ही मां पर लगाए अवैध संबंध होने के आरोप, पीएम मोदी से मांगी सुरक्षा
हरियाणा के जिला जींद में एक कलयुगी मां का रूप देखने को मिला है। जिले के कस्बा सफीदों के रहने वाले दो नाबालिग बच्चों ने अपनी ही मां से जान का खतरा बताया है। 

Edited By

vinod kumar