Haryana News Bulletin: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

7/30/2019 9:27:40 PM

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...

विधानसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों को खट्टर सरकार का तोहफा...
हरियाणा विधानसभा चुनाव निकट है जिसकी तैयारी के लिए भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। ‘सबका साथ सबका विकास’ के नारे को साथ लेकर चलने वाली भाजपा सरकार ने कर्मचारियों के लिए चुनाव से पहले खुशखबरी दी है। इस कड़ी में हरियाणा सरकार में वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि हरियाणा सरकार प्रदेश के कर्मचारियों को 1 अगस्त 2019 से  सातवें वेतन आयोग के अनुसार मकान किराया भत्ता देगी।

पंजाब में 76 और हरियाणा में 13 फर्जी ट्रैवल एजेंट, विदेश मंत्रालय ने जारी की लिस्ट
लोगों को विदेश भेजने और सस्ते पैकेज में टूर-ट्रैवल का लालच देकर आम जनता से लूट खसोट करने वाले फर्जी एजेंट आपके प्रदेश में जरूर देखने को मिल जाएंगे, लेकिन आप उन्हें समझें और उनसे बचने का प्रयास करें तब तक आप लुट चुके होते हैं। कबूतरबाजी और टूर पैकेज के नाम लोगों को चूना लगा रहे इन फ्रॉड एजेंटों पर अब विदेश मंत्रालय ने लगाम लगाई है।

हरियाणा मानव अधिकार ने रोहतक जिला पुलिस से मांगी रिपोर्ट, जानिए क्या था मामला...
हरियाणा मानव अधिकार ने राष्ट्रीय समाचार पत्रों में छपी एक खबर पर संज्ञान लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक रोहतक से रिपोर्ट तलब की है। चेयरमैन जस्टिस सतीश कुमार मित्तल (पूर्व मुख्य न्यायाधीश), सदस्य जस्टिस के सी पुरी एवं सदस्य दीप भाटिया की पीठ ने इस मामले की अखबारों की रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए यह नोटिस जारी किया है।

कोर्ट के आदेश के बाद राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर के खिलाफ FIR दर्ज!
हरियाणा के सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर और रमेश लोहार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्योंकि जानकारी मिल रही है कि रोहतक में राज्यमंत्री मनीष और रमेश लोहार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हालंकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन कोर्ट के आदेशों के बाद से मंगवार को दिनभर से खबरे मिल रही है कि मंत्री मनीष ग्रोवर के खिलाफ रोहतक में एफआईआर की गई है। फिलहाल ना तो पुलिस के द्वारा भी एफआईआर की कॉपी नहीं दी गई है और ना ही मामले किसी नेता का कोई बयान आया है।

किसान ने वाटर रिचार्ज का निकाला नया तरीका, जल स्तर को ऊपर लाने में मिलेगी मदद
धरती से पानी का लगातार दोहन हो रहा है और जल स्तर लगातार नीचे गिरता जा रहा है। जिसके चलते गर्मी आते ही पानी की समस्या शुरू हो जाती है। इस कड़ी में हरियाणा के डार्क जोन में आने वाले जिलों के लिए पानी का संकट एक गंभीर विषय बन गया है। जिसके ऊपर लगातार केंद्र और प्रदेश की सरकार कई प्रकार के विशेष अभियान चलाकर किसान और आमजन को जागृत करने में लगी हुई है।

बीजेपी नेता ने खोजा सदस्यता अभियान का अलग तरीका
हरियाणा में विधानसभा चुनाव निकट है और सभा पार्टियों चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसी कड़ी में बीजेपी के नेता लोगों को ज्यादा से ज्यादा बीजेपी के सदस्य बनाने के अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। एक डॉक्टर ने नेत्र जांच शिविर लगाया और साथ ही लोगों को बीजेपी की सदस्यता भी दिलवाई। यहीं नहीं शिविर में मनोहर सरकार की योजनाओं के पोस्टर भी लगा रखे हैं ताकि सरकार की योजनाएं लोगों तक पहुंचाएं सके।

नशे के खिलाफ कावड़ लेकर पहुंचे नवीन जयहिन्द, 'चुनाव नशा रहेगा सबसे बड़ा मुद्दा'
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए हरिद्वार से कावड़ लेकर रोहतक पहुंचे। उन्होंने दिल्ली बाईपास स्थित शिवालय में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। जिसके बाद उन्होंने शिवालय में भगवान शिव से प्रार्थना की नशे के रास्ते में भटके हुए युवाओं के लिए शुद्धबुद्धि की प्रथाना की। वहीं इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया की सरकारों की मिलीभगत के बिना नशे का कारोबार चलाना संभव नहीं है।

हथियारों के बल पर शराब के ठेके पर हुई लूटपाट, कारिंदे से छीने ले गए फोन
झज्जर-बादली मार्ग पर स्थित एक शराब के ठेके पर मंगलवार को हथियारबंद तीन बदमाशों ने लूटपाट की और कारिंदे से उसके मोबाईल फोन छीनकर ठेके में रखे रूपयों के गल्ले को लेकर फरार हो गए। घटना बाद दोपहर की है। बादली फ्लाईओवर के पास स्थित इस शराब के ठेके पर लूटपाट की यह घटना दोपहर बाद की है।

पृथला से विधायक टेकचंद शर्मा की दबंगई, युवक से मारपीट करने के लगे आरोप
फरीदाबाद के पृथला से विधायक टेकचंद की दंबगई का मामला सामने आया है। जिसमें विधायक पर आरोप लगे है कि उनका तरुण सिंघल नाम के व्यक्ति के साथ कुछ रुपयों का लेन-देन का मामला था जिसके चलते विधायक ने घर के पास पार्क में उसके साथी मारपीट की। परिजनों को आरोप है कि विधायक ने पीड़ित के छाती में मुक्का मारा जिसे उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई और तरुण सिंघल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

शिवभक्ती के साथ-साथ देशभक्ति, हरिद्वार से लेकर आए तिरंगा कांवड़ यात्रा
देश भर में सावन की शिव रात्रि की धूम मची हुई है वहीं करनाल मंगलपुर के शिवभक्तों की देश के शहीदों के प्रति आस्था व शिवभक्ति ने लोगों का मन मोह लिया। शहीदों के नाम समर्पित तिरंगा कांवड़ यात्रा सोमवार को करनाल मंगलपुर पहुंची। 108 फुट लंबी इस कांवड़ में तिरंगे के आगे शिव की मूर्ति को सजाया गया। जहां-जहां से यह यात्रा निकल रही थी, लोगों का हुजूम उमड़कर इसे देख रहा था और इनकी शहीदों के प्रति आस्था को देख इनके जज्बे का नमन कर रहा था।

Edited By

Naveen Dalal