पढ़ें हरियाणा में 6 बजे से बाजार बंद होने की खबर का सच, सरकार के इस ट्वीट ने किया साफ

12/30/2021 10:40:29 AM

चंडीगढ: हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बाजारों को शाम 6 बजे तक बंद करने के आदेश वाली खबर में कोई सच्चाई नहीं है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि राज्य में बाजार जल्दी बंद करने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। कोरोना को लेकर राज्य में पहले से जारी प्रतिबंध में आज बुधवार को कोई बदलाव नहीं किया गया है। 



बुधवार की शाम वायरल हुई खबर में कहा गया था कि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। इसके चलते प्रशासन ने स्पष्ट गाइडलाइंस जारी की हैं कि कल गुरुवार से जरूरी सेवाओं को छोड़कर राज्य के सभी बाजार शाम 6 बजे तक ही खुलेंगे। इस खबर के बारे में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से जब पूछा गया तो उन्होंने इसे निराधार बताया। उन्होंने कहा कि उनके हवाले से किसी ने ऐसी खबर चला दी थी,  लेकिन इस खबर में कोई भी सच्चाई नहीं है।



(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha