चंदे को लेकर उठे विवाद पर समर्थन पाने की तैयारी शुरू

7/30/2017 8:56:22 AM

झज्जर (संजीत):जाट आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा दिए गए धरने के दौरान एकत्रित हुई चंदे की राशि में से 61 लाख रुपए रोहतक की किसी जाट संस्था को दिए जाने के मसले पर अब समिति गांव-गांव जाकर खापों व संगठनों को समर्थन पाने की तैयारियों में जुट गई है। इसी राशि को लेकर पिछले काफी दिनों से समिति में ही गुटबाजी है और मामला पुलिस की चौखट तक जा पहुंचा है। कई पदाधिकारी जहां रोहतक के जाट सेवा संघ को दी गई 61 लाख रुपए की राशि को गलत ठहरा रहे हैं और इस बारे में उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए अपने पद तक छोड़ दिए हैं वहीं समिति अध्यक्ष ने इसी मसले पर नाराज पदाधिकारियों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दिए जाने को लेकर पुलिस को भी शिकायत दे रखी है। 

हालांकि अभी पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई तो नहीं की है लेकिन अब उक्त संस्था को सौंपी गई 61 लाख की चंदा राशि समिति की ओर से लोगों को समर्थन पाने के लिए अभियान को तेज कर दिया गया है। बेरी में धनखड़ खाप के केदार सिंह के नेतृत्व में हुई धनखड़ खाप की बैठक में इस कार्रवाई का समर्थन पाने के बाद अब शनिवार को गांव ढाकला में इसी मसले पर धनखड़ खाप 12 की बैठक प्रधान देवेन्द्र धनखड़ की अध्यक्षता में हुई। बैठक के बाद मीडिया को जारी रिलीज में कहा गया कि उक्त खाप की बैठक में जाट सेवा संघ रोहतक को दिए गए 61 लाख के फैसले पर समर्थन की मोहर लग गई है। बैठक में यह भी कहा गया कि यदि समाज की भलाई के लिए इसी प्रकार के आगे भी काम होंगे तो समाज करता रहेगा।  बैठक में 27 अगस्त को झज्जर में जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले होने वाली भाईचारा रैली को लेकर भी चर्चा की गई।