कांग्रेस में विद्रोह : तंवर ने सभी पदों से दिया इस्तीफा, टिकट आवंटन में अनदेखी का आरोप

10/3/2019 6:31:43 PM


फरीदाबाद(पूजा)हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों के  नामों की घोषणा कर दी है। प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद अब बगावत के सुर भी तेज हो गए हैं। प्रदेश के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने बड़ा ऐलान किया है। तंवर ने तमाम कमेटियों में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। तंवर सभी कमेटियों के सदस्य थे। 

इसके साथ तंवर ने टिकट वितरण में अनदेखी का आरोप लगाया है। अशोक तंवर ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हाईकमान इस बार नए लोगों को टिकट देना चाहती थी, लेकिन कुछ लोगों ने ऐसा होने नहीं दिया। टिकट आवंटन में कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी के आदेश हुए और उन्हें निमंत्रण मिला तो प्रचार में रहेंगे। 

इस दौरान उन्होंने हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे नेताओं के आदेश पर वह प्रचार का हिस्सा नहीं बनेंगे, जो खुद किसी का आदेश नहीं मानते और अनुशासन में नही रहते। कांग्रेस में अब विद्रोह की ज्वाला भड़कती जा रही है।

Shivam