बाढ़ ग्रसित एरिया में लगाएं गए रिचार्च बोर बने शोपीस, ग्रामीण बोले- नही हो रहा कोई फायदा

7/24/2021 10:16:55 AM

कैथल(जोगिंद्र): हरियाणा में घटते भूजल स्तर को देखते हुए  सरकार ने तरह तरह की योजनाएं चलाई है। मेरा पानी मेरी विरासत के तहत डार्क जोन क्षेत्र में धान के रकबे को कम किया गया। सरकार ने घटते जल स्तर को लेकर सरकारी परिसरों और बाढ़ ग्रस्त इलाको में भूजल और किसानों की फसलों बाढ़ के पानी से बचाने के लिए लाखों रुपए के बोर लगाए गए है, लेकिन ये बोर अब न तो भूजल बचाने के काम आ रहे है और न ही किसानों की फसलों को बचाने का काम कर रहे है। खेतों में खड़े ये बोर अब केवल दिखावे के सौदा बनकर रहे गए है।
 
कैथल जिले के सिंचाई विभाग ने सरकार का लाखों रुपया तो खर्च कर दिया लेकिन बरसात के बाद इन बोरों के काम करने की सूद नहीं ली। किसानों का कहना है कि उन्होंने सरकार को फ्री में जमीन देकर ये बोर लगवाए थे लेकिन अब किसी काम नहीं आए। इस संबंध में सिंचाई विभाग अभियंता अधिकारी ने सफाई देते हुए कहा है कि अब मामला उनके संज्ञान में आया है और दो दिनों के अन्दर किसानों की समस्या का समाधान हो जाएगा, अब मौका देखने के लिए एसडीओ व जेई की ड्यूटी लगाई है जो मुझे रिपोर्ट करेगे।

Content Writer

Isha