7 अफसरों व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश

5/14/2018 8:36:13 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो ने मई, 2018 के पहले सप्ताह के दौरान 2 राजपत्रित अधिकारियों, 5 अराजपत्रित अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई और 8 राजपत्रित अधिकारियों व 3 अराजपत्रित अधिकारियों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज करने की सिफारिश की है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस अवधि के दौरान ब्यूरो द्वारा 7 नई जांचें दर्ज की गईं, जिनमें एक डी.ई.ओ., एक निरीक्षक व एक पंजीकरण लिपिक, नगर परिषद तथा हरियाणा कृषि उद्योग लिमिटेड, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, राज्य चौकसी ब्यूरो तथा पशुपालन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं।

विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध 3 आपराधिक मुकद्दमे भी दर्ज किए गए। इसके अतिरिक्त, ब्यूरो द्वारा मारे गए 2 छापों के दौरान 2 अराजपत्रित अधिकारियों को रिश्वत लेते पकड़े गए। उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत ब्यूरो के विभिन्न पुलिस थानों में मुकद्दमे दर्ज किए।

Rakhi Yadav