हरियाणा के सरकारी स्कूलों में रिकॉर्ड 23 लाख 36 हजार बच्चों ने लिया दाखिला

7/6/2021 2:52:25 PM

भिवानी(अशोक): हरियाणा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में वर्तमान शिक्षा सत्र में 23 लाख 36 हजार बच्चों ने दाखिला लेकर रिकॉर्ड कायम किया हैं। पिछले वर्षो के मुकाबले सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने वालों की संख्या सात प्रतिशत बढ़ी हैं। पिछले लगभग तीन सप्ताह से सरकारी स्कूलों में जारी दाखिलों के बाद शैक्षणिक सत्र-2021-22 में एक लाख 60 हजार बच्चों ने अधिक दाखिला लिया हैं। पिछले शिक्षा सत्र के दौरान 21 लाख 78 हजार के लगभग स्कूली छात्र-छात्राओं ने दाखिला लिया था, जबकि वर्तमान शैक्षणिक सत्र में 23 लाख 36 हजार से अधिक बच्चें सरकारी स्कूलों में दाखिला ले चुके हैं।

संख्या एकाएक बढऩे का कारण नई शिक्षा नीति
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में दाखिलों की संख्या एकाएक बढऩे का कारण नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में सुधार व बेहरीन शैक्षणिक माहौल देना हैं। प्रदेश सरकार ने वर्तमान शैक्षणिक स्तर से प्राईवेट स्कूलों की तर्ज पर प्रदेश के हर खंड में इन स्कूलों की शुरूआत की, जिनमें पूर्णतया अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई होती है। इसके अलावा राज्य सरकार की बेहतरीन ऑनलाईन तबादला पॉलिसी में प्रदेश के लगभग हर स्कूल में विभिन्न विषयों के अध्यापकों की कमी को दूर करने का कार्य किया हैं। जिसके चलते स्कूलों में दाखिलें बढ़े हैं। वही प्राईवेट स्कूलों की भारी-भरकम फीस से परेशान अभिभावकों ने भी अपने बच्चों के दाखिलों के लिए सरकारी स्कूलों में मिलने वाली उच्च गुणवत्ता व नि:शुल्क शिक्षा के महत्व को समझते हुए अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलवाया है।

भिवानी जिला के गांव कुंगड़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण यादव व अध्यापक अनुप सिंह ने बताया कि सरकारी स्कूलों में जो बच्चों की एकाएक संख्या जो बढ़ी है, उसके पीछे प्राईवेट स्कूलों की तरफ अभिभावकों के रूझान में कमी आना है तथा राज्य सरकार की बेहतरीन शिक्षा नीतियों के कारण सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिलों में सात प्रतिशत इजाफा हुआ हैं। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी स्कूल समान व उचित गुणवत्ता की शिक्षा को अपना ध्येेय रखते हुए आगे बढ़ रहे है तथा वे नया दाखिला लेने वाले बच्चों का स्वागत करते हैं। 


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha