सूई में 26700 धागे डालने वाले जतिंद्र का रिकार्ड इंडिया बुक में दर्ज

5/1/2018 11:09:57 AM

हांसी: सूक्ष्म कलाकृतियां बनाने में माहिर सरदार जतिंद्र पाल ने 19 नंबर सूई में 26700 धागे डालने का रिकाॅर्ड बनाया था, जो इंडिया बुक में दर्ज हो चुका है। जतिंद्र पाल ने वर्ष 2006 में सात नंबर सूई में 2035 धागे डालकर स्वंय का रिकार्ड तोड़ा है, उसका यह रिकोर्ड भी इंडिया बुक में दर्ज है। 

गोल कोठी क्षेत्र के समीप रहने वाले जतिंद्र पाल ने बताया कि सिंतबर 2017 में उन्होंने 19 नंबर सूई में 26700 धागे डाले थे। मांत्र 2 घंटे का अंतराल में उन्होंने यह कारनामा किया था। उसने बताया कि लगातार 15-16 वर्ष तक यह अभ्यास करने के बाद वह ये  कारनामा करने में कामयाब हो सके हैं। यह उनका 31वां रिकार्ड है, 

वहीं इंडिया बुक में यह उनका 20वां रिकार्ड दर्ज हुअा है। इसके अलावा लिम्का बुक अाॅफ अवार्ड में अाठ एशिया बुक में तीन रिकार्ड दर्ज हैं। जतिंद्र पाल पिछले 25 वर्षों से सूक्ष्म कलाकृतियां बना रहे है। वर्तमान में वह अारपीएस स्कूल में कला अध्यापक के पद पर कार्यरत है। हालाकि अपने इस कारनामे से वे हनुमान चालिसा, चावल के दाने पर 118 देशों के नाम, चने की दाल पर सिख गुरुओं के चित्र, सबसे छोटे शतरंज, चरखा, साप सीढी, चश्मा, झूला, अादि कई कृतियां बना चुके है। पिछली बार जतिंद्र पाल ने 1.5 इंच का सबसे छोटा गिटार बनाया था, जिसकी खास बात यह है कि वह बजाया भी सकता है। 

Deepak Paul