हरियाणा में योग शिक्षकों की निकली भर्ती, 12,000 रुपये मिलेगा मासिक मानदेय, जल्दी करें APPLY
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 02:20 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा कर्मचारी रोजगार निगम लिमिटेड की ओर से योग शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। हरियाणा में कुल 150 योग शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए काउंसिल ऑफ एजुकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट, हिसार, आवेदन स्वीकार कर रहा है। इच्छुक योग प्रशिक्षक 8 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने भर्ती के लिए अपना ऑनलाइन पोर्टल भी खोल दिया है और आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। निगम के पोर्टल के अनुसार, यह भर्ती पार्ट-टाइम योग शिक्षकों के लिए है, जिन्हें मासिक 12,000 रुपये मानदेय दिया जाएगा। चयनित योग शिक्षकों को हरियाणा के विभिन्न शहरों में सुबह और शाम दो-दो घंटे प्रशिक्षण देने के लिए नियुक्त किया जाएगा।
इस भर्ती से संबंधित पूरा विवरण हरियाणा कौशल रोजगार निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)