हरियाणा में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 05:56 PM (IST)

पंचकूला: हरियाणा में अग्निपथ योजना (Agniveer Bharti 2025) के तहत जिले के युवाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  यह भर्ती झज्जर, रोहतक, सोनीपत व पानीपत जिलों के युवाओं के लिए खुली है।

उम्मीदवार अपने परिणामों के लिए वेबसाइट देख सकते हैं और दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवार, जिनका रोल नंबर उपरोक्त वेबसाइट पर प्रकाशित परिणाम में लिखित है, उन्हें आगे के दस्तावेजीकरण के लिए भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) अंबाला कैंट में नीचे दी गई तारीखों पर सुबह 09:00 बजे रिपोर्ट करना होगा। सभी चयनित उम्मीदवारों को 10वीं और 12वीं की मूल मार्कशीट, एडमिट कार्ड, उपरोक्त दस्तावेजों की दो फोटोकापी और आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर से संबंधित दस्तावेज लाने अनिवार्य होंगे।


सेना भर्ती कार्यालय रोहतक के निदेशक ने बताया कि यह भर्ती प्रक्रिया अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन (दसवीं पास) और अग्निवीर ट्रेड्समैन (आठवीं पास) के पदों के लिए आयोजित की जा रही है।
 
 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static