Red Fort Blast: अल फलाह यूनिवर्सिटी फिर कसेगा शिकंजा, अब होगा ये Action

punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 11:52 AM (IST)

फरीदाबाद: अल फलाह यूनिवर्सिटी से सामने आए व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल और दिल्ली बम धमाके के मामले में मामले में एनआईए जल्द चार्जशीट पेश करने की तैयारी में है। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो जांच एजेंसी भाई यूनिवर्सिटी परिसर में कार्यरत कई लोगों जिनमें डॉक्टर समेत अन्य स्टॉफ शामिल हैं, उन्हें गवाह बना सकती है। साथ ही धौज और फतेहपुर तगा गांव समेत इलाके के आस-पास के रहने वाले लोगों को गवाह बनाया जाएगा। केस की जांच के दौरान एजेंसी की फरीदाबाद में मदद करने वाले अपराध शाखा के पुलिसकर्मियों को भी

गवाह बनाने की कार्रवाई चल रही है। जांच एजेंसी के सूत्रों की मानें तो अल फलाह यूनिवर्सिटी में कार्यरत ये सभी वो लोग हैं जो किसी न किसी तरीके से व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल से जुड़े लोगों के संपर्क में रहे हैं। इनमें ऐसे भी कई लोग शामिल हैं जिन्हें हिरासत में लेकर जांच एजेंसी ने पूछताछ की।

जांच के दौरान इन लोगों का कोई अपराध तो सामने नहीं आया है लेकिन आरोपियों व संदिग्ध आतंकियों के बारे में इन्हें काफी जानकारी है। इसी के चलते इन्हें गवाह बनाया जा रहा है। संदिग्ध आतंकियों के संपर्क में आए लोगों को भी गवाह बनाया जा रहा है। ये वे लोग हैं जिन्होंने अनजाने में किसी न किसी तरीके से मदद की थी
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static